Samsung Galaxy A55: Exynos 1480 Chipset के साथ आयेगा सैमसंग का प्रीमियम फ़ोन

Samsung का एक और Premium smartphone लांच होने जा रहा है, अगर आपको सैमसंग फ़ोन के दीवाने है तो यह फ़ोन आपके सारे जरूरतों को पूरा कर सकता है. इसमें बेस्ट camera quality और _ का chipset भी दिया गया है. जिससे आप अनुमान लगा सकते है की यह फ़ोन एक सारे features में all-rounder साबित हो सकता है. बात करें इसके भारत में launch होने की तो अभी इस फ़ोन के launch होने में _ नही मिली है. लेकिन लीक के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन _ को लांच किया जायेगा. आज हम इस लेख के मदद से Samsung Galaxy A55 का पूरा जानकारी बताने जा रहा हूँ.

8GB + 128GBRs. 39,990
8GB + 256GBRs. 42,990

Samsung Galaxy A55 Display

इस फ़ोन में 6.5 inch का बड़ा Super AMOLED display देखने को मिल सकता है. जिसमे 1080 x 2340 pixel resolution और 390 ppi का pixel density मिलता है. यह bezel less punch hole type display के साथ आएगा. इसमें अधिकतम 1500 nits का peak brightness और 144 Giga hertz का refresh rate भी दिया जाता है जिससे आप फ़ोन में gaming का experience बहुत जबरदस्त हो पाए.

Samsung Galaxy A55 Camera

इस फ़ोन में Tripple camera setup दिया जायेगा. जिसमे इसका Primary camera 50MP का Wide Angle , दूसरा 12MP का Ultra Wide Angle Camera और एक 5MP का Micro Camera दिया जायेगा. इसमें Panorma, HDR और Slow Motion जैसे अनेक features भी शामिल होंगे. इससे आप 4K @ 30 fps UHD तक video recording कर सकते है. बात करें इसके front camera की तो इसमें एक 32MP का Wide Angle Selfie Camera दिया जायेगा. इससे भी आप 32MP का 4K @ 30 fps UHD तक video recording कर सकते है.

Samsung Galaxy A55 Battery

Samsung Galaxy A55 फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा Lithium Polymer का बैटरी मिल जायेगा. जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 30W का fast charger भी शामिल है. जिससे इस फ़ोन को full charge होने में 1.2 hour तक समय लग सकता है एक बार full charge होने के बाद कम से कम यह फ़ोन 12 से 15 घंटो तक का बैटरी backup दे सके.

Samsung Galaxy A55 Price

Samsung Galaxy A55 फ़ोन सैमसंग का Premium फोनों में से एक होगा. जैसा की आप सब को पता ही होगा की samsung के के फ़ोन कई models में launch किये जाते है. इसमें भी दो variant आप्शन दिया जायेगा. जिसमे पहला आप्शन 8GB + 128GB जिसकी कीमत तकरीबन 39,990 रुपये और दूसरा आप्शन 8GB + 256GB इसकी कीमत तकरीबन 42,990 रुपये हो सकती है. नीचे हम table के माध्यम से इस फ़ोन के सारे main features आपको बता रखा है.

Samsung Galaxy A55 Features

FeaturesDetails
Display6.5 Inch Super AMOLED Display
Refresh Rate144Hz
Brightness1500 Nits
Ram8GB LPDDR5X
Storage128GB, 256GB UFS 4.0
ChipsetSamsung Exynos 1480
FingerprintYes On Screen
CPUOcta Core Processor
GPUAMD GPU
Launch DateApril 14, 2024 (Expected)
Rear Camera50MP + 8MP + 5MP
Front Camera32MP Wide Angle
Battery5000 mAh
Charger30W Fast Charger
Weight188g
ColoursLime, Graphite, Violet, White
Connectivity5G,4G,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price₹42,990

Leave a Comment