अगर आप भी उन परिवारों और नागरिको में से है जो बार-बार बिजली कटौती से परेशान हो गए है या फिर हर महीने बिजली के महंगे बिल से जूझ रहे है तो हम आपके लिए Centeral Government की धमाकेदार yojna लाये है. जिसका नाम है Free Solar Rooftop Yojna . इसके बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे. हम आपको यह बताना चाहते है की free solar panel registration के लिए आपको कुछ documents को पूरा करना होगा ताकि आपको कोई भी परेसानी न हो. हम आपको पूरी आबेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे ताकि आप इस yojna के लिए आसानी से अबेदन कर सके और इसका लाभ उठा सके और अपने जीवन को विकसित कर सके.
Free Solar Panel Apply 2024
Pradhan Mantri Solar Panel Yojna को नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई जाएगी. इस yojna का लाभ सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानो को ही मिलेगा. इसके साथ ही, आप अपने खेतो में सोलर panel लगाते है तो आप हर महीने आपने आय से अतिरिक्त 6,000 रुपए प्राप्त कर सकते है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 1 february 2020 को Pradhan Mantri Solar Panel Yojna की घोषणा की थी. इस yojna के अंतगर्त 20 लाख ग्रामीण किसानो को लाभ प्रदान किया जायेगा. Pradhan Mantri Solan Panel Yojna को यहाँ तक की “कुसुम योजना” के नाम से भी जाना जाता है.
योजना का नाम | Free Solar Panel Yojna |
किसके द्वारा सुरुआत की गई | 1 फरवरी 2020 |
घोषणा विभाग | नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के ग्रामीण किसान |
उदेश्य | किसानो को अतिरिक्त आय की सुविधा देना |
बजट | 50 हज़ार करोड़ |
आवेदन मोड | ऑनलाइन मोड |
Offiicial Website | www.mnre.gov.in |
Free Solar Panel Yojna ka उदेश्य क्या है?
जैसा की आप जानते है की प्रधानमंत्री जी ने किसानो की आय में वृद्धि करने के उदेश्य से एक सोलर योजना की घोषणा की है. इस yojna का लक्ष्यल्ख्स्य है 20 lakh किसानो की आय को दुगनी करना जिसमे सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
इस Free Solar Rooftop Yojna के तहत लाभार्थी किसान हर वर्ष 80 thousands rupees की अतिरिक्त आय प्राप्त कर सके. साथ ही यह yojna किसानो को उनकी सिचाई की डीजल खपत से भी मुक्ति दिलाएगी. अगर आप 5 एकड़ की जमीं में 1 Mega Waat Solar Plant लगाती है तो आप 1 साल में 1 Lakh Mega Waat बिजली उत्पन्न कर सकते है.
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana के शुरू होने से किसान स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनेगे, जिससे उन्हें आगे बढकर कृषि में बेहतर योजदान देने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इससे किसानो की आर्थिक स्तिथि में काफी बदलाव आ सकता है और बे हर महीने अधिक आय प्राप्त कर सकते है. इससे अब किसान yojna का लाभ बहुत की कम लागत में उठा सके.
Solar Panel के लाभ एंवअवम फायदें क्या है?
यहाँ हम बताने जा रहे है की Free Solar Panel Yojana से जुड़े लाभ और फायदे कुछ इस प्रकार है.
योजना और नामकरण: Centeral Government ने Pradhan Mantri Free Solar Yojana 2023 का शुभारम्भ किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को बिजली की अच्छी आपूर्ति सुनिचित करना है.
आवेदन प्रक्रिया: आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है.
सब्सिडी और बोझ: Sarkar Solar Rooftop लगाने हेतु आकर्षक सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे आपको लगाने का बोझ नही पड़ेगा.
बिजली संबंधित समस्याओं का खात्मा: Solar Rooftop लगाने के बाद आपको बिजली की छुट से मुक्ति मिलेगी और आप पर्याप्त मात्र में बिजली का सेवन कर पाएंगे.
अतिरिक्त आय का स्रोत: आवेदक बिजली को बेचकर अतिरिक्त पैसा कम सकते है जो एक अतिरिक्त आय को स्रोत बन सकता है.
इस तरह आप इस yojna के तहत उपलब्ध होने वाले आकर्षक लाभों और फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और आसानी से इसका लाभ उठा सकते है.
Free Solar Panel Yojana आवश्यक Documents
Free Solar Panel के registration के लिए उम्मीदवारों को कुछ documents की जरुरत पड़ती है, यहाँ पर उन सभी documents की सूचि दी गई है जो इस योजना के लिए आवश्यक है.
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- जमीन संबधित दस्तावेज (खसरा खतौनी) (Land Deed (Khasra Khatauni))
- पहचान पत्र (Identity Card)
- राशन कार्ड (Rasan Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- घोषणा पत्र (Declaration letter)
- बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
यदि किसी उम्मीदवार के पास इन documents में से कोई भी documents नहीं है तो वे Pradhan Mantri Solar Panel Yojana का लाभ नही उठा सकते इसलिए उम्मीदवारों को इन documents को पहले से तैयार रखना आवश्यक है.
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना को कैसे apply करे?
Free Solar Panel Yojana में आवेदन करने के लिए नागरिको को कुछ steps को फॉलो करना होगा, ये steps निम्नलिखित हो सकते है.
पहले आपको Free Solar Panel Apply 2023 करने के लिए इसकी Official Website पर जाना होगा, जो लगभग इस तरह दिखेगी ▬
Homepage पर जब आप पहुंचेगे तो वहां “Register Here” का विकल्प दिखाई देगा. Free Solar Panel Registration आपको उसे चुनना होगा, जैसे ही आप click करेंगे एक New Registration Form खुलेगा जो लगभग इस प्रकार को हो सकता है.
अब आपको इस New Registration Application को step-by-step भरना होगा और submit विकल्प पर click करना होगा.
इसके बाद आपको अपनी “Login ID” और “Password” मिल जाएगा, फिर आपको Portal में Login करना होगा.
जब आप पोर्टल में Login करेंगे तो आपको सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा.
सभी मांगे गए documents को scan करके upload करना होगा. अंत में आपको submit विकल्प पर click करना होगा. जिससे आपके अनुरोध की स्लीप मिल जाएगी जो आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा.
उपरोक्त सभी steps को follow करके आप इस sarkari yojana में आसानी से आवेदन क्र सकते है और इसका लाभ प्राप्त क्र सकते है.