वंशावली प्रमाण पत्र कैसे बनता है? नई प्रक्रिया से मात्र ₹10 में वंशावली बनाए?

Bansawali Prman Patra Kaise Banaye ▬ जैसा की अपनी सम्पति का बटवारा करने के लिए वंशावली प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत पड़ती है. वंशावली एक प्रमाण पत्र है जिसके माध्यम से सम्पति का बटवारा किया जाता है. अब वंशावली बनाना पहले से बहुत आसन हो गया है क्यूंकि हाल ही में बिहार सरकार के द्वारा वंशावली प्रमाण पत्र बनाने की नई प्रक्रिया लाई है. जिसे आप मात्र 10 रूपये का भुगतान करने वंशावली प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको वंशावली प्रमाण पत्र बनाने बताऊंगा, जैसे की वंशावली प्रमाण पत्र की शुल्क, पंजीकरण कैसे प्राप्त करे और आवेदन कहाँ जमा करना है. वंशावली प्रमाण पत्र क्या है, इसकी लाभ क्या है, वंशावली बनाने की नई प्रक्रिया, वंशावली का उपयोग, वंशावली बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा इससे जुडी साड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे बताया गया है.

वंशावली प्रमाण पत्र ▬ Overviews

Post Nameवंशावली प्रमाण पत्र कैसे बनता है
Post TypeSarkari Yojana
Post Date02 March 2024
Departmentsराजस्व भूमि सुधर विभाग (बिहार सरकार)
Apply ModeOffline
Process Duration15 Days
Application FeesRs. 10/-
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html

वंशावली प्रमाण पत्र क्या है?

वंशावली एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे किसी परिवार के सदस्यों की वंशावली एवं गोत्र की जानकारी होती है. इसमें पत्र में परिवार के पूर्वजों से लेकर वर्तमान समय तक की सभी सदस्यों का विवरण होता है. वंशावली का प्रयोग विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिए किया जाता है. इसके साथ ही, किसानों को कृषि भूमि उनके पूर्वजों (पीढ़ी) से मिलती है. ऐसे में अगर वे कृषि विभाग के किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें वंशावली प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है.

बिहार सरकार द्वारा लाई गई नई प्रक्रिया से वंशावली बनवाने में मात्र 10 रूपये का भुगतान करना होगा. यह शुल्क और आवेदन कहाँ जमा करना है. इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है.

वंशावली प्रमाण पत्र से मिलने वाली लाभ

वंशावली प्रमाण पत्र से सरकार द्वारा लाई गई कई योजना से लाभ मिलता है, जिसमे सरकार आपके जमींन के रशीद के साथ आपका वंशावली प्रमाण पत्र भी खोजता है, जिन्हें आपको उपलब्ध करा के सरकार द्वारा लाई गई योजना से लाभ उठा सकते है.

वंशावली बनाने के लिए नई प्रक्रिया

वंशावली प्रमाण पत्र कई जगह अलग-अलग तरह से बनाये जाते है लेकिन वंशावली का जो स्वरुप कुछ इस तरह होता है. जिसमे आपके पुर्वर्जो के बारे में जानकारी देखने को मिलते है. जैसे की आपके पिता, दादा और परदादा कौन है. ताकि आप अपने पूर्वजों के आधार पर उनकी सम्पति पर आधिकार प्राप्त कर सके. भारत सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं है जिनमें वंशावली प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है.

वंशावली का उपयोग

यदि आपके दादा, परदादा या पूर्वजों ने आपके लिए किसी भी प्रकार की सम्पति रखी हुई है तो उस पर अधिकार पाने के लिए आपको वंशावली प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी. वंशावली प्रमाण पत्र का विवरण कैसे किया जाता है? जैसे की कोई जमींन है जो आपके दादा, परदादा के नाम पर है, लेकिन उनके बाद अब उस जमींन पर पूरा नियंत्रण रखने के लिए आपको वंशावली प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है तथा सरकार द्वारा कई ऐसे भी योजनाएं है जिसको लाभ लेने के लिए वंशावली की जरूरत पड़ती है.

नई प्रक्रिया से वंशावली बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • शपथ पत्र पर वंशावली का विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमींन का दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मेट्रिक या अन्य प्रमाण पत्र
  • लिखित आवेदन पत्र
  • 10 रुपये का शुल्क नगद
  • मोबाइल नंबर

वंशावली बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन करने समय पंचायत कार्यालय में 10 रुपये का नकद जमा करना होगा.

आवेदन जारी करने के पुनः आवेदक को पंचायत सचिव के पास 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

पंचायत सचिव सम्बंधित कागजात से संतुष्ट होकर मुहर एवं मुहर के तारीख के साथ अपनी अनुशंसा ग्राम कचहरी को सौपेंगे.

अग्रेषित आवेदन की छायाप्रति पंचायत सचिव अपने कार्यालय के दफ्तर में सुरक्षित रखेंगे.

वंशावली प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ?

सबसे पहले आपको यह पता करना है की वंशावली की जरूरत क्या है और किस तरह की वंशावली की आवश्यकता है. वैसे वंशावली प्रमाण पत्र दो तरह से बनाया जाता है, जिसमे पहला विकल्प आपके ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा बनवा सकते है और दूसरा विकल्प कोर्ट के द्वारा.

ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा – यदि आप ग्राम पंचायत के माध्यम से वंशावली प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको वंशावली प्रमाण पत्र मिल जाएगी.

कोर्ट के द्वारा – यदि आपको वंशावली कोर्ट के माध्यम से आवश्यकता है तो आपको जिला कोर्ट जाना पड़ेगा, जहाँ एक आवेदन पत्र लेकर उसमे पूछी गई सारी जानकारी को भरकर कोर्ट में जमा करना होता है. आवेदन पत्र जमा करने के कुछ समय बाद वंशावली प्रमाण पत्र बना दी जाती है.

Important Links

Home PageClick Here
Bansawali Form DownloadClick Here
Paper NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

वंशावली प्रमाण पत्र क्यों आवश्यकता पड़ता है?

वंशावली प्रमाण पत्र जमींन से सम्बंधित एक दस्तावेज है जिसमे आपके पूर्वजों का नाम लिखा होता है. यदि आपके पूर्वजों के पास किसी भी प्रकार का सम्पति है तो उसमे आपका अधिकार प्राप्त कर सके.

वंशावली प्रमाण पत्र बनाने का शुल्क क्या है?

वंशावली प्रमाण पत्र बनवाने में 10 रुपये का भुगतान करना होता है.

वंशावली प्रमाण पत्र बनने में कितनी समय लगता है?

वंशावली प्रमाण पत्र बनने में 15 दिन का समय लगता है.

वंशावली प्रमाण पत्र किस प्रकार बनवा सकते है?

वंशावली प्रमाण पत्र बनवाने का दो विकल्प है जिसमे पहला विकल्प ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा और दूसरा विकल्प कोर्ट के द्वारा

वंशावली आवेदन पत्र कहाँ से डाउनलोड करें?

वंशावली आवेदन पत्र का लिंक इस लेख में “Important Links” के सेक्शन में दिया गया है, आप वहां से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Comment