Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक ने सभी बाइक को पीछे छोड़ा, जानें इसके फीचर और कीमत

Revolt RV 400 Electric Bike 2024 ▬ हाल ही में भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक बहुत चर्चा में आ रही है जिसका नाम Revolt RV 400 है. यह एक धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे भारतीय युवा द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. इस बाइक को भारतीय बाज़ार में 3 वैरिएंट और 10 बेहतरीन कलर में उपलब्ध है. इस बाइक को भारतीय बाजार में बजट को देखते हुए लाई गई है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1.45 लाख रुपये में अपने घर लेकर आ सकते है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की दुरी आसानी से चलाया जा सकता है. जो की इस बाइक में अच्छी बैटरी के साथ बढ़िया क्वालिटी के मोटर भी देखने को मिलता है.

आज हम इस लेख के मदद से आपको रिवोल्ट कंपनी द्वारा लाई गई इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी 400 के फीचर, स्पेसिफिकेशन, प्राइस, बैटरी, रेंज, सस्पेंशन और ब्रेक के बारे में बताने जा रहे है. यदि आप भी इलेक्ट्रिक बाइक को लेने के बारे में सोच रहे है तो इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है, जिसे आप एक बार अपनी आवश्यकता के अनुसार जरुर देख ले.

Price1.45 Lakh ~ 1.55 Lakh
Range150 Km ~ 200 Km

Revolt RV 400 Features and Specification

बात करें रिवोल्ट आरवी 400 के फीचर के बारे में तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत ज्यादा फीचर देखने को मिल जाते है, जैसे की इस इलेक्ट्रिक बाइक में Digital Instrument Speedometer, Bluetooth Connectivity, Navigation System, Call Alert System, SMS Alert System, Jio Facing, USB Charging Port, Music Control, Keyless Ignition System, Tacho Meter, Trip Meter, Odometer, Clock एवं Passenger Foot Rest इत्यादि बहुत सारे फंक्शन देखने को मिल जाते है.

DetailsSpecifications
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
Geo FencingYes
USB Charging PortYes
Music ControlYes
Keyless IgnitionYes
External SpeakersYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesGPS & GSM
Seat TypeSplit
ClockDigital

Revolt RV 400 Price in India

रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में 3 वैरिएंट के साथ लांच किया गया है. जिसका दिल्ली में पहला वैरिएंट की कीमत तकरीबन 1,45,446 रुपये है. इसके दुसरे वैरिएंट के कीमत 1,50,137 रुपये है और तीसरे वैरिएंट की कीमत 1,55,223 रूपये है.

इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 10 बेहतरीन कलर में लाया गया है, जिसमे से सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले ब्लू कलर के इलेक्ट्रिक बाइक है.

1st VariantINR 1,45,446/-
2nd VariantINR 1,50,137/-
3rd VariantINR 1,55,223/-

Revolt RV 400 Battery and Range

बात करें इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी की तो इसमें 72V का 3.24kWh के लिथियम आयन बैटरी दी जाती है. जिसे फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने के बाद तकरीबन 150 किलोमीटर की दुरी आसानी से तय किया जा सकता है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3kw की बैटरी दी जाती है और इस बैटरी में 170 Nm की टार्क पॉवर जेनरेट करके देता है. इसके साथ ही इस बाइक को Eco Mode में 200 किलोमीटर तक का रेंज तय कर लेती है.

Revolt RV 400 Suspension and Brake

रिवोल्ट आरवी 400 के सस्पेंशन और ब्रेक को कार्य करने के लिए अच्छी क्वालिटी की दी गई है. जिसमे आगे की और side down lock suspension और पीछे की ओर mon shock suspension दिया जाता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में Disc Brake दिया जाता है. जिसमे एलॉय व्हील के ट्यूबलेस टायर के साथ दिए जाते है.

Revolt RV 400 Rivals

इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के भारतीय बाजार में किसी भी बाइक से मुकाबला नही है, लेकिन कुछ प्रमुख रिवालस है जैसे की Oben Electric Rorr, Yezdi Roadster जैसे शानदार इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला होता है.

Leave a Comment