इस समय चल रहे Black Friday Sale में लगभग सभी smartphones पे discount और offers चल रहा है, ऐसे में कौन-सा फ़ोन आपके लिए बेस्ट होगा और किस पे अच्छा discount मिल रहा है. ऐसे smartphone खोज पाना काफी कठिन काम है. हम आपके लिए एक best 5G Flagship smartphone लाये है, जो features और look के मामले में iPhone तक का टक्कर दे देता है. साथ ही साथ इसमें 15,000 रुपये तक का Instant Discount भी मिल रहा है. चलिए देखते है कौन सा smartphone है और क्या specifications है.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G Price
Samsung Galaxy S22 Ultra फ़ोन जबसे launch हुआ है उस दिन से ही इसका Demand और बढ़ते ही जा रही है और कंपनी द्वारा इसकी कीमत घटाने के बजाय और महंगा किये जा रहा है. ऐसे में इस फ़ोन को लेने के लिए जेब को काफी ढीला करना पढ़ सकता था. अगर आप इस फ़ोन को लेना चाहते है तो यह समय इस फ़ोन को खरीदने का Golden Chance है. इस समय चल रहे Black Friday Sale में इस फ़ोन पर आपको 15,000 रुपये का Instant Discount मिल जायेगा. इस फ़ोन की कीमत पहले 1,09,999 रूपये मिलता था लेकिन इस सेल के कारण यह फ़ोन आपको मात्र 94,999 रुपये में Amazon और Flipkart पे मिल जायेगा.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G Display
Samsung Galaxy S22 Ultra Display: इस फ़ोन में 6.8 Inch का एक बड़ा Dynamic AMOLED 2X Display मिल जाता है, जिसमे 1440 x 3088 Pixel Resolution और 501 PPI का Pixel Density मिल जाता है. इसी के साथ इसमें Corning Gorilla Glass, Glass Victus का protection भी मिल जाता है. इसमें 1750 nits का peek brightness मिलता है, इसमें HDR10+ का support मिलता है और 120 Giga hertz का refresh rate भी मिल जाता है.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G Camera
Samsung Galaxy S22 Ultra Camera: इस फ़ोन में 4 Camera का setup मिल जाता है. जिसमे इसका Primary Camera 108 Mega-pixel का और 12 Mega-pixel का Ultra Wide-Angle Camera तथा 10 Mega-pixel का Telephoto Lens, 10 Mega-pixel का एक focus lens मिल जाता है, इसकी camera में कई सारे Pro Mods आते है जो बाकी किसी फ़ोन में नही मिलता है, बात करें इसके Front Camera की तो इसमें 40 Mega-pixel का Wide Angle Primary Camera मिलता है. जो की एक Best Selfie Camera है साथ ही इससे आप 3840 x 2160 @30 fps और 1920 x 1080 @30 fps पर recording कर सकते है.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G Battery
Samsung Galaxy S22 Ultra Battery: इस फ़ोन में 5000 mAH Lithium Polymer का एक Long Lasting Battery मिल जाता है जो की removal नही है. इसके साथ एक 45W का fast charger मिलता है जो की एक USB Type-C Charger है. Company का कहना है की इस charger से यह फ़ोन मात्र 30 Minute में 50% charge हो जायेगा. इसमें Wireless Charging का भी आप्शन मिल जाता है इस फ़ोन में 40 hours का Talk-Time मिल जाता है.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G Details
इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का दमदार Processor के साथ 128GB RAM मिल जाता है साथ ही साथ 512GB का एक बड़ा Internal Storage भी मिल जाता है. यह फ़ोन Water Resistance और Draft Proof है. इसमें On-Screen Fingerprint मिलता है जो की इसके look को काफी enhance कर देता है, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा details:
Features | Specifications |
RAM | 12GB LPDDR5 |
Storage | 512GB UFS 3.1 |
Battery | 5000 mAH with 45W Fast Charger |
Front Camera | 40MP |
Rear Camera | 108MP + 12MP + 10MP + 10MP |
Network Support | TRUE 5G+5G |
Display | 6.8 inches Dynamic AMOLED 2X Display |
OS | Android v13 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8Gen 1 |
Weight | 228g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope |