Poco अपने बजट फोंस की वजह से जाना जाता है. Poco ने हाल ही में Poco M6 Pro 5G को लांच किया था जो की एक बजट 5G smartphone था . हालही में Poco ने इसमें एक और variant लांच किया है जो 8GB RAM और 256GB के Internal Storage के साथ आया है. जो की एक बड़ा update है. इस बजट price point पे आर कोई भी इतना बड़ा स्टोरेज नही पप्रोवाइड करता है. Poco के इस variant को मार्केट में लांच होते ही बाकी smartphone companies के तो मानो होश ही उड़ गए हो. क्यूंकि Poco एक 5G Phone के साथ 256GB का Internal Storage भी दे रहा है. चलये देखते है फ़ोन में और क्या-क्या update देखने को मिला है.
Poco M6 Pro 5G Display New!
Poco M6 Pro 5G फ़ोन में 6.79 Inch का बड़ा IPS LCD Display मिलता है. यह एक punch hole type display है, इसमें 1080 x 2460 pixel resolution और 396 ppi का pixel density मिल जाता है. इसको Corning Gorilla Glass V3 का protection भी मिल जाता है. जो की काफी best quality का protection मिल जाता है. साथ ही साथ इसमें 550 nits का peak brightness देखने को मिल जाता है. इसमें 90 Giga-hertz का refresh rate मिल जाता है, जिससे gaming और multimedia experience काफी अच्छा मिलता है.
Poco M6 Pro 5G Battery
Poco M6 Pro 5G फ़ोन में 5000 mAH का एक बड़ा Lithium Polymer Battery मिलता है. जो की removal नही है. इसके साथ एक USB Type-C और 18W का fast-charger भी मिलता है. जो की इस price point पे आम बात है. इस charger से इस फ़ोन को full charge होने में लगभग 1.5 hours का समय लगता है. लेकिंग के बार यह फ़ोन full charge हो जाने के बाद कम से कम 8-9 hours का battery backup दे देता है.
Poco M6 Pro 5G Camera
Poco M6 Pro 5G: इस फ़ोन में dual camera मिलता है जिसमे इसका Primary Camera 50 Mega-pixel का Wide Angle और दूसरा 2 Mega Pixel का Depth Camera मिल जाता है. इस बजट friendly smartphone के camera में काफी सारे features भी मिल जाते है जैसे की 10x Zoom, Auto Flash, Face Detection, Filters, Touch To Focus और Voice Shutter भी है. इससे आप 1080p @ 30fps पर video recording कर सकते है. बात करें इसके Front Camera की तो इसमें 8 Mega Pixel का Wide Angle Primary Camera मिल जाता है. इससे भी 1080p @ 30fps तक video recording कर सकते है.
Specifcation & Features
इसमें 8GB RAM और 256GB का Internal Storage देखने को मिलता है, साथ ही साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का दमदार processor मिल जाता है जो इस प्राइस पॉइंट में किसी फ़ोन में दखने को नही मिलता है. इसमें आउट ऑफ दि बॉक्स Android V13 मिलता है चलिए देखते है इस फ़ोन का पूरा details
Component | Specification |
RAM | 8GB LPDDR4X |
Storage | 256GB UPS 2.2 |
Battery | 5000 mAh with 18W fast charger |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 50MP + 2MP |
Network Support | TRUE 5G + 4G |
Display | 6.79 Inch IPS LCD Display |
OS | Android v13 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 |
Weight | 199g |
Sensors | Fingerprint sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass |
Poco M6 Pro 5G Price
Poco M6 Pro 5G फ़ोन में दो कलर आप्शन मिल जाता है. Forest Green और Power Black इस फ़ोन को लांच करने के साथ ही कंपनी पे इस्पे 2000 रुपये का discount दे दिया है. जो की कुछ ही समय तक है यह फ़ोन Flipkart पे मात्र 14,999 रुपये का मिल जाएगा. अगर आप इस फ़ोन को खरीदते समय HDPC Bank का Credit Card use करते है तो आपको 500 से 1000 तक Instant Discount मिल जायेगा. आप इस्पे अपना पुराना Phone Exchange भी कर सकते है, जिसका आपको काफी अच्छा प्राइस मिल जायेगा.