Xiaomi Civi 4 Leak: हालही में GSM China के एक report के अनुसार Xiaomi के एक फ़ोन के लीक के बारे में बताया गया है. जिसे Xiaomi Civi 4 का नाम दिया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार इसके कई सारे features और specifications सामने आया है, जिसमे इसके RAM, Display, Camera और Look से रिलेटेड कई सारे बात सामने आया है. इसके साथ Xiaomi Civi 4 कुछ photo भी सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार इसे March-2024 तक China में लांच किया जायेगा. उसके बाद भारतीय Smartphone Market में लांच किया जायेगा. आइये देखते है की इस फ़ोन का पूरा details:
Xiaomi Civi 4 Display
Xiaomi Civi 4 फ़ोन में 6.67 Inch का बड़ा Display मिल जायेगा. जो की एक color AMOLED display होगा. इसमें punch hole display मिलेगा. साथ ही साथ इसमें 1080 X 2400 pixel resolution और 402PPI का pixel density मिल जायेगा. इसमें Corning Gorilla Glass Victus का protection मिल जाता है. साथ ही HDR10+ और Adaptive HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है. इसमें 1800 nits का peak brightness भी मिलेगा. इसके gaming और multimedia experience का अच्छा करने के लिए इसमें 144 Giga-hertz का refresh rate मिल जाएगा. साथ ही इसमें 360 Giga-hertz का Touch Screen Rate मिल जायेगा.
Xiaomi Civi 4 Battery
Xiaomi Civi 4 फ़ोन में 4600 mAh का बड़ा बैटरी भी मिलेगा जो Lithium Polymer का होगा. ये removal नही होगा. इसी के साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का fast charger भी मिल जायेगा. Leak के हिसाब से पता चला है ही इस फ़ोन को full charge होने में मात्र 42 Minute का time लग जायेगा. सुनने में यह आ रहा है की यह फ़ोन Xiaomi का पहले Wireless Smartphone भी सकता है, फिलहाल अभी तो हम इसके बारे में confirm नही कह सकते है. लेकिन Xiaomi का यह जल्द ही किसी फ़ोन में देने वाला है माना हो रहा है की वह यही फोन होगा.
Xiaomi Civi 4 Camera
Xiaomi Civi 4: इसमें Tripple Camera Setup मिलेगा. जो की एक best camera setup होने वाला है. इसमें 108MP का Wide Angle Primary Camera और 12MP का Ultra Wide Angle Camera और एक 2MP का Micro Lens भी मिल जायेगा. इसमें कई सारे features मिल जायेगा जैसे Auto Focus, 10X Zoom, Touch To Focus, Panorma और HDR जैसे feature भी मिल जायेगा. इसके video recording में 4K @30fps UHD तक recording कर सकते है. बात करे इसमें Front Camera की तो इसमें एक Dual Camera Setup मिलेगा. जिसमे 32MP का Wide Angle और 23MP का Ultra Wide Angle Camera भी मिल जाएगा. जिससे आप समझ सकते हो की कितनी बेहतरीन selfie click होगी. यह फ़ोन रात में क्लिक किये हुए सेल्फी का मुकाबला तो और कोई फ़ोन नही करकर सकता, इसके Front Camera के features तो अभी सामने नही आये है तो सकता है की यही इस फ़ोन का सबसे बड़ा अपडेट के रूप में सामने आएगा.
Features and Specification
Details | Specification |
RAM | 12GB LPDDR5X |
Storage | 512GB UFS 4.0 |
Battery | 4600 mAh with 80W fast charger |
Front Camera | 32MP + 32MP |
Rear Camera | 108MP + 12MP + 2MP |
Network Support | TRUE 5G+5G |
Display | 6.67 Inches Color AMOLED Display |
OS | Android v14 |
Processor | MediaTek Dimensity 8300 Ultra |
Weight | 188g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum |
Xiaomi Civi 4 Launch Date and Price
Xioimi Civi 4 फ़ोन के अभी तो कुछ लीक सामने आया है, अभी इसका कोई official report नही मिली है, लेकिन यह फ़ोन March 2024 को चीन में लांच कर दिया जायेगा, उसके बाद भारतीय smartphone market में लांच किया जायेगा. इसकी कीमत लगभग 49,999 रुपये होगी.