Samsung Galaxy S24 Ultra – 200MP Camera के साथ जल्द ही आयेगा ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S24 Ultra – अगर आप भी एक बढ़िया camera वाला फ़ोन खोज रहे है तो ये फ़ोन आपके लिए अच्छा फोन साबित हो सकता है. इसमें Quad Camera Setup दिया जायेगा. जिसमे इसका Primary Camera 200MP का Wide Angle और 12MP का Ultra Wide Angle Camera तीसरा 10MP का Telephoto Camera और चौथा 50MP Camera दिया जायेगा. इसमें Continous Shooting, HDR, Touch to Focus, Digital Zoom, Face Detection और Auto Focus जैसे features भी शामिल है. इससे आप 4K UDH तक Video recording कर सकते है. बात करे इसके Front Camera की तो इसमें 12MP का Selfie Camera दिया जायेगा. जिससे आप 1080p तक video recording कर सकते है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

इस फ़ोन के launch date के बारे में अभी कोई official notification नही मिली है लेकिन लीक के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फ़ोन को 17 जनवरी 2024 को भारतीय बाज़ार में उतारा जा सकता है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Price

Samsung की आने वाली सबसे latest फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 17 जनवरी 2024 को official website पर लांच किया जायेगा. फिलहाल कंपनी के तरफ से इस फ़ोन की कीमत अभी बताया नही गया है लेकिन लीक के अनुसार, इस फ़ोन के कीमत तकरीबन 92,999 रुपये के आस-पास हो सकती है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

इस फ़ोन में 6.8 Inch का बड़ा Dynamic AMOLED display दिया जायेगा. जिसमे 1440 x 3200 pixel resolution और 516 ppi का pixel density भी मिलता है. यह फ़ोन bezel less punch hole type Curved display के साथ आता है. इसमें अधिकतम 1800 nits का peak brightness और 144 Giga Hertz का refresh rate मिल जायेगा. साथ ही साथ इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट मिल जाता है. इसके display को Corning Gorilla Glass Victus Plus का प्रोटेक्शन भी दिया जायेगा.

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery

बात करें इस फ़ोन के battery की तो इसमें 5000 mAh का बड़ा Lithium Polymer का battery मिल जायेगा. जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का fast charger भी दिया जा रहा है. जिससे यह फ़ोन को मात्र 40 Minutes में full charge कर पाएंगे. इसमें wireless charging की सुविधा भी उपलब्ध है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification

सैमसंग की इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 का दमदार processor जो की इस समय का सबसे advance chipset है. इस फ़ोन में 12GB RAM और 256GB का Internal Storage दिया जायेगा. जिसे आप बढ़ा नहीं सकते है यह फ़ोन True 5G सपोर्ट करता है. निचे table के माध्यम से इस फ़ोन का सारा details दे दिया हूँ.

FeaturesDetails
Display6.8 Inch Dynamic AMOLED Display 1440 x 3200, 516 ppi
Refresh Rate144 Hz
Birghtness1800 Nits
RAM12GB
Storage256GB
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
FingerprintYes on Screen
CPUOcta Core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
GPUAdreno 750
Launch Date17 January 2024 (Unofficial)
Rear Camera200MP + 12MP + 10MP + 50MP
Front Camera12MP
Battery5000 mAh
Charger45W Fast Charger
Weight201g
ColoursBlack, Grey, Yellow, Violet
ConnectivitySG, 4G, 3G, 2G
SensorsFingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price92,999 INR (approx)

Leave a Comment