हालही में Digital Chat Station नामक विश्वसनीय चीनी स्रोत के रिपोर्ट के अनुसार सटीक जानकारी साझा करते हुए बताया है की Xiaomi अपना new smartphone Xiaomi 14 Ultra को लांच करने के तैयारी में है. इस फ़ोन में कई सारे Next Generation Feature देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की यह पहले China Smartphone Market में लांच करके इसके सफल लांच के बाद इसे world-wide में लांच किया जायेगा. इसमें 5500 mAh का बड़ा बैटरी और 120W का super-fast charger भी साथ में होगा. आईये जानते है की इस फ़ोन का पूरा specification और इस फ़ोन में नया क्या क्या फंक्शन दिया गया है.
Xiaomi 14 Ultra Display
Xiaomi 14 Ultra Phone में 6.67 inch का बड़ा AMOLED Display मिलेगा. जिसमे 1440 x 3200 pixel resolution और 526 ppi का pixel desnity मिल जायेगा. यह एक punch hole type है. इसमें capacitive touchscreenऔर multi-touch का option भी मिल जाता है. इस display में कई सारे features भी आते है जैसे की HDR10+, Sunlight Display, Reading Mode, Curved Display और 360 Degree Embeed Light Sensor मिल जाता है. इसी के साथ इसमें 144 Giga-hertz का refresh rate भी मिलता है. जिससे gaming और multimedia experience काफी enhance हो जाता है. बात करे इसके display के protection की तो इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 मिल जाता है.
Xiaomi 14 Ultra Battery
Xiaomi 14 Ultra में 5500 mAh का बड़ा Lithium Polymer का battery मिल जाता है जो की removal नही है. इसी के साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का fast charger मिल जाता है. जिससे इस फ़ोन को charge करने में मात्र 32 Minute का समय लगेगा. इस फ़ोन में wireless charging का भी आप्शन मिल जाता है जो की Xiaomi अब अपने हर flagship में दे रहा है. साथ ही साथ 15W का reverse charging भी मिल जाता है. यही सब features इस फ़ोन को एक powerpack flagship phone बनता है.
Xiaomi 14 Ultra Camera
Xiaomi 14 Ultra Phone में चार Camera Setup मिलता है. जिसमे इसका Primary 200MP का wide-angle camera और 50MP का ultra-wide angle camera , 50MP का telephoto camera तथा 50MP का micro camera मिल जाता है. इसमें कई सारे Pro Modes मिल जाते है. जैसे की HDR, Night Mode 2.0, AI Beauty, AI Sliming, Custom Watermark और Protrait Mode मिलते है इससे 8K, 4K, 1080p, 720p तक video recording कर सकते है. बात की जाय इसके front camera की तो इसमें एक 32MP का wide angle primary camera मिल जाता है जिससे नाईट में काफी अच्छी सेल्फी क्लिक होती है.
Xiaomi 14 Ultra Specification
Xiaomi 14 Ultra Phone में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का processor मिल जाता है. जो Android v14 पर based है. यह MIUI 14 के custom UI पर चलता है. साथ ही इसमें 12GB RAM और 256GB का Internal Storage मिल जाता है. इस फ़ोन में on-screen fingerprint sensor मिलता है. जिसका animation काफी इनोवेटिव है आईये देखते है की इस फोन का पूरा details…
Details | Specification |
RAM | 12GB LPDDR5X |
Storage | 256GB UFS 4.1 |
Battery | 5500 mAh with 120W fast charger |
Front Camera | 32MP |
Rear Camera | 200MP + 50MP + 50MP + 50MP |
Network support | 5G+5G |
Display | 6.67 Inches AMOLED Display |
Refresh Rate | 144Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Custom UI | MIUI 14 |
OS | Android v14 |
CPU | Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520) |
Weight | 188g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Launch Date | 22 April 2024 (Unofficial) |
Xiaomi 14 Ultra Price
इस फ़ोन के लांच के बारे में अभी तक कोई official report नही आई है. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन 22-April-2024 को लांच किया जायेगा. इसकी शुरुवाती कीमत 74,990 रुपये होगा.