Hero Splendor Plus XTEC ने बाज़ार में धूम मचाये हुए है, जानें क्या है खासियत

Hero Splendor Plus XTEC: Hero Company के नयी rider के लिए मार्केट में आ चूका है इसकी Top Speed 87 Km/hr है. जिसके बारे में पुरे भारतीय मार्केट में धूम मचा हुआ है. अधिकतम लोग Hero Splendor Plus XTEC लेने का प्लान बना रहे है. Hero Splendor Plus XTEC के कई अजीबो-गरीबो feature ने इसमें डाल दिया है. 2023 में इस बाइक को पूरी तरह से उपयोगकर्ताओ के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Hero Splendor Plus XTEC खरीद सके.

आपको तो पता ही Hero company अपनी एक से बड़ी एक बाइक मार्केट में लाता रहता है ताकि उसके user की डिमांड मार्केट में बनी रही. ज्यादा से ज्यादा लोग Hero company के इस बाइक को अपने लिए या अपने परिवार के लिए खरीद सके. कंपनी rider के हिसाब से अपने बाइक में कुछ न कुछ बदलाव करती रहे. आज हम इस लेख के मदद से आपको Hero Splendor Plus XTEC, Features, Real Mileage, Price और Colours के बारे में पूरी जानकारी दूंगा.

Hero Splendor Plus XTEC Specification

Price79,911 INR
Engine97.2CC
Power8.02 PS
Torque8.05 Nm
Mileage83.2 kmpl
Kerb Weight112 kg
BrakesDrum

Hero Splendor Plus XTEC Motocorp ने नयी Super splendor में एक अपडेटेड OBD-2 अनुपालक 124.7CC Single Cylinder Motor भी लगाया गया है. यह 10.7bhp और 10.6Nm बनाता है और 5 Speed Gearbox भी दिया गया है. हम उम्मीद करते है की यह इंजन अन्य splendar stream में इस्तेमाल किये गये इंजन की तरह ही किफायती होगा.

इसके अलावा OBD-2 मानदंडो के साथ bike को अब प्रयोगशाला-रिकॉर्ड किये गये है परिणामो पर वास्तविक दुनिया उत्सर्जन निदान मिलता है. XTEC Tream में लाये गये सबसे महत्वपूर्ण उप्दातेमे से एक Bluetooth Connectivity और एक पूरी तरह से Digital Instrument Console भी है.

Hero Splendor Plus XTEC में एक नया LCD है जिसे आपके smartphone के साथ जोड़ा जा सकता है और Missed Call/SMS Alert के साथ-साथ विभिन्न रीडआउट में पैक तक पहुँच प्रदान करता है. सूचि में Speedometer, Odometer, Trip Meter, Fuel Level Readout और Mileage भी शामिल है. फिर Instrument Console के निचे एक USB Charging Port भी है.

Hero Splendor Plus XTEC Mileage

बात करे इसके Real Mileage की तो आपको बता दे की Per liter Petrol पर इसे 83.2 kmpl चला सकते है. आपको बता दे इस बाइक को चलने के लिए Petrol की जरुरत पड़ती है. Hero company के और से यह एक बढ़िया माइलेज माना जाता है.

Hero Splendor Plus XTEC Price

Hero Splendor Plus XTEC Bike को मार्केट में इसका कीमत 83,368 रुपये है. अगर बात करे Hero Splendor Plus XTEC कीमत 2023 ऑन रोड कीमत के बारे में तो आपको बता दे की इसकी रोड कीमत 79,911 रुपये है. इस कीमत में थोडा बहुत ऊपर-निचे देखने को मिल सकता है क्यूंकि इसमें जगह पर भी निभर करता है है.

Hero Splendor Plus XTEC colours

Hero Splendor Plus XTEC सिंगल पीस सीट, ग्रैब रेल, हलोजन टर्न इंडीकेटर्स और समग्र slim बिल्ड अपरिवर्तित रहते है. इस बीच Hero Splendor Plus XTEC अब दो नयी Candy Blazing Red और Matte Axis Paint योजनाओ में आता है. इन्ही कुछ colours में इसे market में लाया गया है.

Leave a Comment