Mahindra 5-Door Thar Spied Again Launch in 2024: एक बार फिर से आपको बात दे की Mahindra अपनी एक और Thar market में लाने वाला है, जिसकी जोर-जोर से मार्केट में चर्चा हो रही है. अगर इस कार की बात करे तो इसमें 2184CC का Engine और इस कार में आपके लिए 5 Seat दिए गये है. जो User के उपयोगता को देखते हुए इस कार को शामिल किये गये है.
Mahindra 5-Door Thar को आप Desiel की मदद से बड़े आराम से चला सकते है. इस कार को आप Automatic और Manual दोनों तरफ से आप Transmission Media पर डाल सकते है. आज हम आपको Mahindra Thar Launch Date, Features and Specification, Mileage और भारत में इसकी कीमत क्या होने वाली है, इसके बारे में बात करेंगे.
Engine | 2184CC |
Seating Capacity | 5 |
Fuel | Diesel |
Price | Rs. 15 Lakh |
Mileage | 15.2 K/Liter |
Mahindra Thar Launch Date
Mahindra 5-Door Thar जब बन के market में आने के लिए ready हो जायेगा तो इस कार को भारतीय market या अन्य किसी market में लाया जा सकता है. Official Website पर बताया जा रहा है की Mahindra 5-Door Thar को Mar-2024 तक भारत में लांच कर दिया जायेगा. काफी user का कहना है की इस कार को भारत में जल्द से जल्द लाया जाय ताकि इसके पसदीदा लोग इस कार को खरीद सके.
Features and Specification
Mahindra 5-Door Thar के features में LED Headlight और LED DRL शामिल होंगे. इसमें 3-Door Thar की मौजूदा सुविधाओ के अलावा Real AC Vent और Pasu Button Start/Stop के साथ Dual-Zone Climate Control भी मिल सकता है. हमे यह भी उम्मीद है की इसमें 10.25 Inch का Touch Screen System मिलेगा.
Mahindra 5-Door Thar में इसके 3-Door संस्करण के समान Engine मिलेगा: 2 Liter Turbo Petrol और 2.2 Liter Desiel Engine हालाँकि थोडा अलग तरीके से Tune किया गया है. इस इंजन को 6-Speed Manual Transmission और Automatic Transmission दोनों के साथ पेश किया जाना चाहिय. उम्मीद है की Mahindra 5-Door Thar को RWD और 4WD दोनों configration के साथ पेश करेगी. ये है इसके मुख्य features
इस कार में यात्री सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 Airbag दिए गये है और इसके साथ EBD के साथ ABS और ISOFX Child-Seat Anchor आपको मिल सकता है. यात्रियों को सुरक्षा को लेकर सभी feature इस कार में दिए गये है ताकि user को कोई परेशानी नही हो.
Mahindra Thar 5-Door Mileage
Mahindra 5-Door Thar Mileage की बात करे तो इसमें Manual Desiel Variant का Mileage 15.2km/liter है, Manual Petrol Variant का Mileage 15.2km/liter है. Automatic Petrol Varinat का Mileage 15.2km/liter है. इस Mileage पर आपको काफी अच्छा फील हो सकता है क्यूंकि कार के माध्यम से यह एक काफी सही Mileage मानी जायेगा.
Mahindra Thar 5-Door Price in India
अगर बात करे Mahindra 5-Door Thar के कीमत के बारे में तो आपको बता दे की Indian Market में लांच होने के बाद इसकी कीमत 15 Lakh रुपये हो सकती है. इस कार के feature के हिसाब से यह एक काफी सही कीमत बताई जा रही है क्यूंकि इस कार में Safety, Mileage, Features और अन्य चीजे काफी सही है.