Nothing Phone 2a: यह फ़ोन कई दिनों से सुर्खिया में बना हुआ है, United Kingdom में उपस्थित ने अभी तक इस फ़ोन की कोई official पुष्टि नही किया है. लेकिन लीक के मुताबिक यह जल्द ही अपने series के तीसरे फ़ोन को लांच करने वाले है. यह Nothing Phone 2a के नाम से जाना जायेगा. Nothing Phone 2 को इसी साल July में लांच किया गया था. इस फ़ोन को लांच करने के बाद इसपर काफी अच्छा मुनाफा भी देखने को मिला था. इसीलिए कंपनी अपने खुद को बड़े ब्रांड की केटेगरी में लाने के लिए लगातार बजट flagship phone launch करेगी.इस फ़ोन को Nothing Phone 2 से सस्ते दाम पर flagship features के साथ लांच किया जायेगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nothing Phone 2a के बारे में फुल details देंगे, जिससे आप जान पाओगे की मुझे इस फ़ोन को लेना चाहिए और नही.
Nothing Phone 2a Display
इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा Color AMOLED Display मिल जाएगा, जिसमे 1080 x 2412 pixel resolution और 394 PPI का pixel density मिल जायेगा. यह एक punch hole type display है. इसमें अधिकतम 1200 nits का peak brightness मिलेगा. जिससे ododoor use और photo, video क्लिक करने में कोई frame drop देखने को नही मिलेगा. इसी के साथ 120 giga-hertz का refresh rate भी मिलेगा. जो multimedia और gaming experience को काफी enhance कर देगा. साथ ही साथ इसमें 240 giga-hertz का touch spelling rate भी मिल जायेगा जो की touch screen को बहुत smooth बना देता है.
Nothing Phone 2a Battery
इस फ़ोन 5000 mAh का Lithium Polymer Battery मिल जायेगा. जो की removal नही है. साथ ही साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का fast charger मिल जायगा. जिससे फ़ोन को full charging करने में मात्र 45 Minute का समय लगेगा. इसमें reverse charging का भी आप्शन मिल जाता है. जो की 5W का होगा. जो की इस प्राइस पॉइंट पर और कोई smartphone कंपनी नही देता है.
Nothing Phone 2a Camera
Nothing Phone 2a में dual camera setup मिलता है और इसका primary camera 50MP Wide Angle और दूसरा 13MP Ultra Wide-Angle Camera मिल जायेगा. इसके video-recording में 4K @30 fps UHD तक record कर सकते है. बात करे इसके camera features की तो इसमें Night Mode, Protrait Mode, Motion Mode, Expert Mode, Panorma Mode और Super Race Mode भी मिल जाएगा. बात करे इसके front camera की तो इसमें 16MP का Ultra wide Angle Camera मिल जायेगा जिससे 1080p @30 fps FHD तक video recording कर सकते है.
Nothing Phone 2a Specification
बात करे इस फ़ोन की specification की तो इसमें 6GB का RAM और 128GB का Internal Storage मिल जाएगा. इसी के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 का processor मिल जाता है. जो की काफी अच्छी processor है यह फ़ोन Android v13 पर install है और यह Nothing OS 2 के custom UI के साथ आएगा. आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा specification…
Details | Specification |
RAM | 6GB LPDDR5X |
Storage | 128GB UFS 4.0 |
Battery | 5000 mAh with 35W fast charger |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 50MP + 12MP |
Network Support | TRUE 5G+5G |
Display | 6.7 Inches color AMOLED Display |
OS | Android V13 |
Processor | Qualcomm Snapdrage 7 Gen3 |
Weight | 195g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Accelerometer, Electronic Compass, Gyroscope, Front and Rear Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Sensor Core |
Nothing Phone 2a Launch Date & Price
Nothing Phone 2a: यह फ़ोन February 2024 तक World-wide launch होने की उम्मीद है लेकिन इसकी अभी अदिकारिक रूप से कोई पुष्टिनही की गई है ताकि लीक की मुताबिक इसकी शुरुवाती कीमत 24,990 रुपये तक होगी. लेकिंग यह special price सिर्फ कुछ समय तक की होगा. यह फ़ोन सिर्फ दो कलर के साथ लांच किया जायेगा. पहला color Diamond White और दूसरा Graphite Black यह फ़ोन Flipkart और Amazon पर कई सारे ऑफर्स के साथ लांच किया जायेगा.