OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 20,000 रुपये की छुट, जानें कब से कब तक छुट मिलेगा

आप सभी को बता दे की Ola अभी हाल में ही अपनी एक Top Model की Electric Scooter लांच किया है. Ola Company को आज के समय में कौन नही जानता है. Ola company ने बहुत कम समय में Indian Market में अपनी पहचान बनाई है.

अगर बात करे Ola Electric Scooter का नया S1 X Plus Scooter 89,999 रुपये में उपलब्ध होगा. जिससे इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की कीमत 20,000 रुपये कम हो जायेगा. इस लेख में हम Ola S1 X Plus Electric Scooter के features, e Scooter Launch Date, Ola S1 X Plus Mileage और Ola S1 X Plus Top Speed के बारे में बात करेंगे.

Ola S1X+ Electric Scooter

यदि आप एक electric scooter खरीदना चाहते है तो Ola S1 X Plus Electric Scooter एक बढ़िया विकल्प बन सकता है. आपके लिए इसे 3 Variant में लाया गया है. S1 X को पॉवर देने वाली एक 6000W Electric Motor है. S1 X आगे Disc Break और पीछे break के साथ आता है. आप Ola S1 X Plus को 7 colours, Red Velocity, White, Funk, Mid Night, Lead Silver, Stler में देखा जा सकता है.

Range151 km/charge
Top Speed90 km/hr
Battery Warranty3 Years of 40,000 km
Motor Power6000
BrakesDisc
Tyre TypeTubeless

इन electric scooter को पारम्परिक 100-110CC Petrol संचालित स्कूटरों के लिए एक किफायती और पर्यावरण अनुकूल विकल्प के रूप में design किया गया है Ola S1 X Model की सुडौल design भाषा से बहुत दूर भटके बिना. एक आकर्षक और न्यनतम अपील का दावा करते है.

11 Photo में Electric Scooters की S1 X Range देखे. Ola Electric ने घोषणा की है की OLA S1 X Plus लांच के दो सप्ताह के भीटर अपनी OLA S1 X range ) जिसमे ola s1 air और ola s1 x के अलावा ola s1 pro zen 2 भी शामिल है) के लिए 75,000 रुपये से अधिक booking प्राप्त हुई है.

Ola S1 X Plus Features

Ola S1 X Plus क विशेषताओ में विभिन्न riding mode, reverse mode, side stand alert, LED instrument cluster, navigation के साथ bluetooth connectivity और cruise control शामिल है जो किसी आम electric scooter के नही दिए जाते है. ये सुविधाए चुने गये संस्करण के आधार पर भिन्न हो सकती है. इसलिए मूल्य अनुभाग में विस्तृत विवरण पाया जा सकता है.

Ola Electric New S1 X Launch Date

आपको बता दे की Ola Electri New S1 X+ की Scooter, 15 August 2023 को Ola Electric ने भारत में Electric Scooter की S1 X Plus पेश की. इसको काफी तगड़े लेवल पर sell किया जा रहा है. Indian Market में इसकी काफी demand भी है. जब भारत में Electric Scooter बनाने शुरू हुए है. तब से भारतीय लोग इसमें काफी interest जता रही है.

Ola S1 X Plus Mileage

Ola S1 X Plus को अगर आप अच्छी रोड पर चलाते है तो आपको इसमें बढ़िया mileage देखने को मिल सकता है. अगर आप इस scooter के बैटरी को एक बार charge कर देते है तो आपको 151km की दुरी तय करने का मौका मिल जाता है. जिसे काफी अच्छी mileage माना जाता है. इसकी Battery Warranty 3 Years or 40,000 km की दी जाती है. इसका Motor Power 6000 तक है.

Ola S1 X Plus Top Speed

Ola S1 X Plus का Top Speed 90 km/hr किलोमीटर प्रति घंटा है. आप काफी इस स्कूटर को 90km/hr के स्पीड से बड़े ही आसानी से चला सकते है.

Leave a Comment