Rajasthan Free Mobile योजना की नई List जारी, फिर से लोगों को मिलने लगा फ्री में मोबाइल

आज के इस article में हम आपको बताएँगे Rajasthan Free Mobile Yojana के बारे में, दुनिया अब digitalization की ओर जा रही है ऐसे में हमारे देश में भी अधिकतर सभी सरकारी काम digital कर दिए गये है. ऐसे में राजस्थान के सरकार ने महिलाओं के लिए Free Mobile Yojana शुरू कर दिया है. इस प्रकार से यह सुनिचित किया जायेगा की प्रदेश की सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को Free में Mobile प्रदान किया जाय.

बिना मोबाइल के Digital India से नही जुड़ा जा सकता है. अगर आप भी Rajasthan के निवासी है तो आप चिरंजीवी परिवार से है. आप इस लेख को जरुर पूरा पढ़े आज आपको हम जानकारी देंगे की Rajasthan Free Mobile Yojana क्या है और इसके अंतगत नाम कैसे चेक किया जा सकता है.

Free Mobile Yojana की कुल बजट क्या है

जानकारी के अनुसार राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का तकरीबन 1200 करोड़ रुपये का बजट है. ऐसे में यह योजना राजस्थान के निम्न वर्गीय परिवारों का विकास करने में बहुत लाभदायक साबित होगी. अक्सर मोबाइल न होने की वजह से गरीब परिवार के लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में सारी जानकारी सही समय पर नहीं उठा पाते है, इसलिए अगर ऐसे वर्ग के लोगो के पास मोबाइल होगा तो वे बिना किसी झंझट के सरकार द्वारा शुरू की गई सारी योजनाओ का लाभ ले सकते है.

Free Mobile Yojana List Name Check

Rajasthan की राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओ को मुफ्त में Mobile Phone देने की योजना शुरू किया है. जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के जरिये से राज्य की लगभग 1 Crore 35 Lakh परिवारों के महिलाओ को लाभंत्रित किया जायेगा. इतना ही नही मोबाइल के साथ – साथ 3 साल तक के लिए Internet Data भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा. इस प्रकार सेजो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले परिवार की महिलाये है वे Mobile Phone से सरकार के Digital Platform से जुड़ सकते है. इसका लाभ यह होगा की वे फिर किसी भी sarkari योजना का फायदा घर बैठे उठा सकती है.

Free Mobile Yojana के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरुरी है.

राजस्थान की जो महिलाए Free Mobile Yojana के अंतर्गत smartphone लेना चाहती है इसके लिए वे राज्य की स्थाई नागरिक होना चाहिए. योजना के लाभ लेने के लिए महिला चिरंजीवी परिवार की मुखिया हो और उसके पास जन आधार कार भी होना चाहिए.

साथ ही साथ उनके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होना जरुरी है, जैसे की उनका जन आधार कार्ड, चिरंजीवी कार्ड और आयु प्रमाण पत्र. इसके अलावा आवेदक का Income Certificate, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक photo भी होना चाहिए.

Free Mobile Yojana Status कैसे चेक करे?

Rajasthan की चिरंजीवी परिवार की जो महिलाएं Free में Mobile हासिल करना चाहती हैं उन्हें इस योजना से लाभ तब होगा जब उनका नाम इस योजना में शामिल होगा। योजना में selected name चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है :-

  • सबसे पहले इसके लिए आपको राजस्थान सरकार की Official Website के Homepage पर जाना है।
  • Website के Homepage पर आपके सामने Registration की स्थिति जानें का एक विकल्प आएगा जिसके ऊपर आपको Click कर देना है।
  • इस तरह से आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने जन आधार नंबर को लिखना है और search का विकल्प दबा देना है।
  • उसके बाद फिर आपके सामने स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि Father’s Name, Your Name, Eligiblity Status। यहां पर अगर आपके Eligibility Status में YES लिखा हुआ है तो तब आपको इस योजना का फायदा दिया जाएगा।

इस लेख के द्वारा हमने आपको जानकारी दी Rajasthan Free Mobile Yojana क्या है। इसके अलावा हमने आपको बताया कि इस योजना का उद्देश्य और लाभ क्या-क्या है। साथ ही साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि कैसे Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 के अंतर्गत आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस प्रकार से हमने इस योजना से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण बातें आपको बता दी हैं। यदि आपके मन में ajasthan Free Mobile Yojana से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो कृपया करके हमें कमेंट करें।

FAQ

Rajasthan Free Mobile Yojana की बजट कितनी है?

Rajasthan Free Mobile Yojana की कुल 1,200 करोड़ रुपये का बजट है.

Rajasthan Free Mobile Yojana किनके लिए है?

Rajasthan Free Mobile Yojana गरीव महिलाओं के लिए है.

Rajasthan Free Mobile Yojana के आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरुरत है?

Rajasthan Free Mobile Yojana उनका जन आधार कार्ड, चिरंजीवी कार्ड और आयु प्रमाण पत्र, इसके अलावा आवेदक का इनकम सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का भी जरूरत है.

Leave a Comment