Bajaj Chetak Premium 2024 ▬ EV स्कूटर में Classic लुक और स्टील बॉडी के कारण धूम मचाया

Bajaj Chetak Premium 2024 ▬ भारतीय बाजार में बजाज कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 2024 बहुत ही चर्चा में सुनने को आ रही है. यह स्कूटर भारतीय बाजार में 4 वैरिएंट में उपलब्ध है. यह स्कूटर को खरीदने के बाद आपको पेट्रोल की चिंता करने की जरूरत नही पड़ेगी क्यूंकि यह स्कूटर बैटरी से चलने वाला स्कूटर है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक आसानी से चली जाती है. यह स्कूटर अपने क्लासिक लुक और स्टील बॉडी के कारण भारतीय बाजार में बहुत पसंद किये जा रहे है. नीचे हम बजाज चेतक प्रीमियम 2024 के कीमत, इंजन, सस्पेंशन, ब्रेक, टॉप स्पीड, बैटरी और बहुत कुछ बताने जा रहे है.

Bajaj Chetak 2024 on Road Price

बात करे, Bajaj Chetak Premium 2024 के कीमत की तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में 4 वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे Bajaj Chetak Urban 2024 और Bajaj Chetak Premium 2024 शामिल है, जिसमे दोनों वैरिएंट का 2-2 मॉडल उपलब्ध है.

Bajaj Chetak Urban 2024 में Standard और Tecpac मॉडल में निकाली गई है. जिसमे दोनों मॉडल का अलग-अलग कीमत रखी गई है. Bajaj Chetak Urban 2024, Standard मॉडल का कीमत 1,15,001 रुपये रखी गई है, वहां Bajaj Chetak Urban 2024, Tecpac की कीमत 1,23,001 रुपये रखा गया है.

Bajaj Chetak Premium 2024 में भी Standard एवं Tecpac का मॉडल उपलब्ध है. जिसमे दोनों मॉडल का अलग-अलग कीमत रखी गई है. Bajaj Chetak Premium 2024, Standard मॉडल की कीमत 1,35,463 रुपये रखा गया है, वहां Bajaj Chetak Premium 2024 Tecpac की कीमत 1,44,463 रुपये रखा गया है.

Bajaj Chetak Urban 2024
StandardINR 1,15,001/-
TecpacINR 1,23,001/-
Bajaj Chetak Premium 2024
StandardINR 1,35,463/-
TecpacINR 1,44,463/-

Bajaj Chetak Features

इस स्कूटर के features की बात करे तो इसमें आगे की ओर Color Full LCD, Eco Mode, Sports Mode, Zero Location Mode, Scooter Reverse Option, Speedometer, Off Board Charger, Battery Charge Percentage, Key Fob etc. Key Fob एक ऐसा function है जिसके माध्यम से आप आसानी से स्कूटर को चालू कर सकते है तथा स्कूटर को ढूंढने में आपको सुविधा होगी.

FeaturesDetails
Instrument ConsoleDigital
NavigationYes
Roadside AssistanceYes
USB Charging PortYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesOn Board Charger
Seat TypeSingle
ClockYes
Passenger FootrestYes
Carry HookYes
Underseat Storage18L
Charger Output800W
Braking TypeCombine Braking System
Charging PointYes
Internet ConnectivityYes
Mobile ApplicationYes

Bajaj Chetak Premium 2024 Engine

इस स्कूटर में 4200 वाट का मोटर लगा हुआ जिसके कारण 4 किलोवाट की लगातार पॉवर निकाल के देता है. और इस स्कूटर में 120 kilometer से अधिक रेंज निकाल के देता है.

Bajaj Chetak Premium Suspension and Brake

बात करे इस स्कूटर के ब्रेक और सस्पेंशन की तो इस स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडेड सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है और इस स्कूटर के रियर सस्पेंशन मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गये है. इसके अलावा बजाज चेतक प्रीमियम 2024 के ब्रेकिंग के कार्यो को करने के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Bajaj Chetak Premium 2024 Speed and Battery

अब बात करें इस स्कूटर के टॉप स्पीड और बैटरी की तो बजाज चेतक प्रीमियम 2024 के टॉप स्पीड 73 किलोमीटर की है. इस स्कूटर के बैटरी की परफॉरमेंस की तो इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटो से कम समय लगता है. इस स्कूटर में 18 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है, जिसमे आप कुछ भी आसानी से रख सकते है.

Bajaj Chetak Premium 2024 Rivals

Bajaj Chetak Premium 2024 का मुकाबला भारतीय बाजार में कुछ ही स्कूटर कर सकती है जिसमे Ola S1 Pro और Ather 450X शामिल है.

FAQ

Bajaj Chetak Premium 2024 की टॉप स्पीड क्या है?

Bajaj Chetak Premium 2024 की टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Bajaj Chetak Premium 2024 को एक बार फुल चार्ज करने के बाद कितने दुरी तय कर पाती है.

Bajaj Chetak Premium 2024 को फुल चार्ज करने के बाद लगभग 120 किलोमीटर आसानी से तय कर सकते है.

Bajaj Chetak Premium 2024 में कौन सा मोटर लगा हुआ है?

Bajaj Chetak Premium 2024 में 3.8 किलोवाट का मोटर लगाया गया है, जिसमे 2.9 kWh बैटरी की दी गई है.

Leave a Comment