Honda Activa 6G के कीमत में हुआ गिरावट, इस स्कूटर को 2,619 रुपये में घर ले जायें

Honda Activa 6G Specification – भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर, जिसका नाम Honda Activa 6G है. यह स्कूटर अपनी शानदार performance और look के कारण भारतीय युवा द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहा है. यह स्कूटर 90,000 रूपये की कीमत में आने वाली एक बेहतरीन स्कूटर है. यह भारतीय बाज़ार में 5 variant में उपलब्ध है, जिसमे Honda Activa 6G भी शामिल है. इस साल यह स्कूटर खरीदने का बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है. आगे बाते करते है Honda Activa 6G की कीमत, स्पेसिफिकेशन, इंजन, माइलेज एवं ब्रेक के बारे में इसके लिए आप अंत तक बने रहे.

FeaturesDescription
SpeedometerAnalog
TachometerAnalog
TripmeterAnalog
OdometerAnalog
ConnectivityBluetooth
Shutter LockYes
Additional FeaturesSmart Key, H-Smart, Silent Start with ACG, Engine Start Switch, ESP Technology, Seat Length – 692 mm, Multi-Function Unit
Seat TypeSolo
WatchYes
Passenger Foot StandYes
Carry HookYes
Under Seat StorageYes
Braking TypeCombi Brake System
Shutter LockYes
Seat Opening SwitchYes

Honda Activa 6G Price

भारतीय बाज़ार में इस स्कूटर के standard variant के कीमत 88,819 रुपये रखा गया है जो की दिल्ली के ऑन रोड प्राइस है. इस स्कूटर में 5 variant के साथ आती है. जिसमे इस स्कूटर के top variant की कीमत 95,915 रुपये है. इस स्कूटर में 7-8 बेहतरीन colour में उपलब्ध है, जो इस स्कूटर को बेहतरीन लुक और डिजाईन में कोई मुकाबला नही है.

Honda Activa 6G EMI Plan

यदि आप इस स्कूटर के standard variant को खरीदना चाहते है तो आपको कम से कम कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप EMI के माध्यम से भी खरीदने में सक्षम हो सकते है. इस स्कूटर को खरदीने के लिए आपके पास कम से कम 9000 रुपये की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप डाउन पेमेंट करके अपने घर लेकर जा सकते है. इस स्कूटर को घर लेकर जाने के बाद आपको 36 महीने के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 2,619 रुपये के क़िस्त बनेगी.

ध्यान दे, यह प्लान आपके शहर के अनुसार अलग भी हो सकते है जिसके लिए आपको नजदीकी डीलर से संपर्क करना होगा.

Honda Activa 6G Features

यदि आप इस स्कूटर के विशेषता को देखे तो इसमें बहुत सारे feature दिए गये है, जैसे की डिस्प्ले के अंदर Bluetooth Connectivity, Digital Speedometer, Digital Odometer, Techometer, Digital Trip Meter और इसके साथ कुछ खास feature भी उपलब्ध है जैसे की, Shutter Lock, Smart Key, Start Vid Silent ACG, ESP Technology, सीट के अंदर स्टोरेज जैसे बहुत सी सुविधाएँ भी इस स्कूटर में दी जाती है.

Honda Activa 6G Engine

Honda Activa 6G के इंजन की बात करे तो इसमें 109CC का फैन कूल्ड फोर स्टॉक का SI Engine के साथ नियंत्रित किया गया है. इस स्कूटर का मैक्स टार्क 8.90 Nm के साथ @5500 rpm की मैक्स टार्क पॉवर के साथ दिया जाता है, जिसके मैक्स पॉवर 7.84 PS पर @8000 rpm की हाई पॉवर तक दी जाती है.

Honda Activa 6G Mileage

बात करे Honda Activa 6G की शानदार स्कूटर के माइलेज की तो इस स्कूटर में 5.3 लीटर की टंकी दी जाती है, जिसके साथ 50 kmpl (किलोमीटर पर लीटर) का माइलेज दिया जाता है.

Honda Activa 6G Suspension and Brake

Honda Activa 6G स्कूटर के suspension और brake के कार्य करने के लिए आगे की पहिये में telescopic suspension का इस्तेमाल किया गया है और पीछे के पहिये में adjustable spring loaded hydrolic suspension के साथ जोड़ा गया है. इस स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया

Leave a Comment