Bihar E-Mapi Portal 2024 – बिहार के Revenue Department द्वारा एक नया पोर्टल लांच किया गया है जिसका नाम E-Mapi Bihar Portal रखा गया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप घर रहकर ही आप अपनी जमीन मापी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद सरकारी अमीन आपके घर जाकर उस जमीन की मापी करेंगे साथ ही साथ उस जमीन से सारे दस्तावेज भी बनवा देंगे.
इस लेख के मदद से आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा जमीन मापी के लिए नया पोर्टल के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम E-Mapi Bihar Portal से जाना जायेगा. इसलिए आप हमारे लेख के अंत तक बने रहे और ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़े.
Bihar E-Mapi Portal 2024 : Overview
Name of Post | Bihar E-Mapi Portal |
Post Date | 25/12/2023 |
Post Year | 2024 |
Category | Education |
Application Mode | Online |
Registration Fee | Rs. 500 Government Ameen |
Post Name | E-Mapi |
Location | All Over Bihar |
Authority | Government of Bihar |
Bhumi Napi के लिए सरकारी अमिन बुक करे
बिहार के नागरिको के लिए एक नयी सविधा का आवाहन हुआ है जिसे बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा शुरू किया गया है. बिहार सरकार द्वारा यह एक नयी सर्विस E-Mapi Bihar Portal घर बैठे ही अपनी जमीन की मापी करने के लिए online registration करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है. इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपनी जमीन की मापी के लिए सरकारी अमीन को बुलवा सकते है, जो फिर उनकी जमीन की मापी करेंगे और साथ ही साथ उनके सारे जमीन की महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बनवा के देंगे.
Bihar E-Mapi Portal क्या है?
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक नयी पोर्टल “E-Mapi Bihar Portal” की शुरुआत की है. जिसका उपयोग जमीन की मापी करने के लिए किया जा सकता है. पहले, बिहार के नागरिको को जमीन की मापी करवाने के लिए अंचल कार्यालयों में जाना पड़ता था लेकिन अब यह साड़ी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है.
अब आप अपनी जमीन कीमापी के लिल्ये आसानी से E-Mapi Bihar Portal पर जा सकते है और online registration प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. आपका रजिस्ट्रेशन के 30 दिनों के अन्दर पूरी आपकी जमीन की मापी कर दी जाएगी और सभी जमीन के दस्तावेज आपको दिया जायेगा.
यदि आपको जमीन मापी करवानी करने के लिए आपके पास कम समय है तो आपको दुगना रजिस्ट्रेशन फीस देकर, आप अपनी जमीन की मापी की प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाएगी.
Bihar E-Mapi Portal के लाभ क्या-क्या है?
- अब आपको अपने जमीन की मापी करवाने के लिए अंचल कार्यालय में जाने की जरूरत नही है.
- अब आप जमीन मापी के लिए E-Mapi Bihar Portal पर जाकर online registration कर सकते है.
- जमीन मापी के लिए अब सिर्फ आपको 500 रुपये ऑनलाइन आवेदन करते समय देना परेगा.
- जमीन मापी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमीन से संबधित पूरी दस्तावेज आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी.
E-Mapi Bihar Portal पर लगने वाला शुल्क
बिहार सरकार द्वारा शुरू हो गई E-Mapi Bihar Portal एक नयी पोर्टल है जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के नागरिको को जमीन मापी की सुविधा प्रदान किया जा रहा है. इस पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रो के लोगो से अलग-अलग राशियों की मापी के लिए विभिन्न फीस ली जा रही है.
ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को प्रति खसरा 500 रुपए की application फीस देनी होगी. जबकि शहरी क्षेत्र के आवेदकों को के लिए प्रति खसरा 1000 रुपये की फीस देना होगा.
यदि आप तत्काल मापी प्रक्रिया को 10 दिनों के भीतर पूरा करवाना चाहते है तो आपको दोगुना आवेदन शुल्क देना होगा.
Area | Fees |
---|---|
ग्रामीण क्षेत्र | नार्मल आवेदन शुल्क – Rs.500/- प्रति खेसरा तत्काल आवेदन शुल्क – Rs.1,000/- प्रति खेसरा |
शहरी क्षेत्र | नार्मल आवेदन शुल्क – Rs.1,000/- प्रति खेसरा तत्काल आवेदन शुल्क – Rs.2,000/- प्रति खेसरा |
Important Documents
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का ईमेल आईडी
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का बिजली का बिल
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदक के जमीन संबंधी सभी दस्तावेज
Important Links
Online Apply | Click Here |
Application Status | Click Here |
Check Ameen Availability | Click Here |
Official Website | Click Here |
E-Mapi Bihar Portal पर Registration कैसे करें?
अगर आप बिहार के Revenue and Land Reforms Department द्वारा शुरू किये गये E-Mapi Bihar Portal पर अपना registration करना कहते है तो इसके लिए आपको निचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक follow करे.
Step I – Create an Account
सबसे पहले आपको E-Mapi Bihar Portal की official website पर जाना है उसके लिए मै आपको उपर में लिंक दिया हूँ.
होम पेज पर आने के बाद आपको Don’t Have an Account का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना है.
आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन form खुल जायेगा जिसमे आपको अपना Name, Mobile No., Email ID और Address detail ध्यानपूर्वक डालना है और Register Now पर क्लिक करना है.
इससे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपकी पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन सम्बंधित डिटेल आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी.
E-Mapi Bihar Portal पर जमींन मापी के लिए अमिन की बुकिंग कैसे करे?
Step II – Apply for E-Mapi Bihar Portal
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Apply for Mapi के विकल्प पर क्लिक करना है.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना है.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओतप आएगा जिसको डाल कर आप login कर सकते हो.
इसके बाद आपको जमीन की मापी करवाने का form बार देना है और आवश्यक रजिस्ट्रेशन फीस को भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है.
अगर आपने सामान्य आवेदन किया है तो 30 दिन के अंदर आपकी जमीन की मापी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
FAQ
E-Mapi Bihar Portal में आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कितनी फीस लगती है?
ग्रामीण क्षेत्र
नार्मल आवेदन शुल्क – Rs.500/- प्रति खेसरा
तत्काल आवेदन शुल्क – Rs.1,000/- प्रति खेसरा1
शहरी क्षेत्र
नार्मल आवेदन शुल्क – Rs.1,000/- प्रति खेसरा
तत्काल आवेदन शुल्क – Rs.2,000/- प्रति खेसरा
E-Mapi Bihar Portal पर जमीन मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कितने दिन में जमीन मापी की जाती है?
30 दिनों के अंदर आपके जमीन मापी के प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
E-Mapi Bihar Portal में जमीन मापी का कार्य किसके द्वारा पूरा किया जा सकता है?
सरकारी अमिन द्वारा