Xiaomi Civi 3 जल्द ही भारतीय बाज़ार में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लांच कर रही है

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India – हेल्लो दोस्तों, नमस्कार आज हम आपके लिए कुछ खास चीज़ लेकर आया हूँ यदि आप Xiaomi के फैन है तो यह लेख आपके लिए हो सकते है. Xiaomi का नया फ़ोन का नाम Xiaomi Civi 3 से जाना जायेगा और इसकी प्राइस बहुत ही कम होने वाली है वो भी इतने features के साथ. Xiaomi लगातार भारतीय बाज़ार में अपना एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप लेवल के फ़ोन लांच कर रही है. Redmi 13 Series के सफल लांच होने के बाद अब कम्पनी Xiaomi Civi 3 को भारत में लांच करने जा रही है.

फिलहाल कंपनी द्वारा इस फ़ोन के launch date के बारे में कोई official notification नहीं दी गई है. लेकिन लीक के अनुसार हमे पता चला है की यह फ़ोन इसी साल के अंत तक भारत में लांच किया जायेगा. इस लेख के मदद से आज हम Xiaomi Civi 3 के बारे में सारे features and specification बताने जा रहा हूँ इसलिए आप हमसे अंत तक बने रहें.

Price₹29,290
Launch Date28 December 2023

Xiaomi Civi 3 Price

यह फ़ोन Xiaomi के फ्लैगशिप फ़ोनों के category में आएगा जिसे एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की इस फ़ोन की कीमत ₹29,290 से शुरू हो जाएगी. यह फ़ोन दो स्टोरेज आप्शन के साथ आयेगा.

Xiaomi Civi 3 Display

Xiaomi के इस फ़ोन में 6.55 Inch का बड़ा AMOLED display दिया जाता है जिसमे 1080 x 2400 pixel resolution और 402 ppi का pixel densityभी मिल जाता है. यह फ़ोन bezel les punch hole type display के साथ आएगा. इसमें अधिकतम 1500 nits का peak brightness के साथ HDR10+ का सपोर्ट और 120 Giga hertz का refresh rate भी शामिल है. जिससे फ़ोन का gaming और multimedia experience काफी enhance कर देती है. साथ ही साथ इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass v5 का protection मिल जाता है.

Xiaomi Civi 3 Battery

Xiaomi Civi 3 फ्लैगशिप फोन में 4500 mAh का बड़ा Lithium Polymer का बैटरी मिल जायेगा जो की non-removal बैटरी है. इसी के साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का fast charger भी दिया जाता है. जो की इस फ़ोन को मात्र 40 minute में full charge कर देता है. बताया जा रहा है की इस फ़ोन में wireless charging का भी support देखने को मिल जाता है.

Xiaomi Civi 3 Camera

यह फ़ोन काफी धाशु कैमरा वाला फ़ोनों में से एक है. इसमें Tripple Camera Setup दिया जायेगा, जिसमे इसका Primary camera 50MP का Wide Angle , दूसरा 8MP का Ultra Wide Angle Camera और एक 2MP का Micro Camera मिल जायेगा. इस camera सेटअप के साथ Quad LED Flash भी मिल जायेगा. इसमें continous shooting, high dynamic range mode, panorma, time lapes जैसे features भी शामिल है.

बात करें इसके front camera की तो इसमें dual camera setup मिलता है जो अब तक का पहला फ़ोन साबित हो सकता है. जिसमे 32MP + 32MP का camera दिया जायेगा. इससे आप 4K @ 30fps तक video recording कर सकते है.

Xiaomi Civi 3 Specification

FeaturesDetails
Display6.55 Inch Dynamic AMOLED Display 1080 x 2400, 402 ppi
Refresh Rate120 Hz
Birghtness1500 Nits
RAM12GB
Storage512GB
ChipsetMediaTek Dimensity 8200 MT6896Z
FingerprintYes on Screen
CPUOcta Core (3.1 GHz, Single core, Cortex A78 + 3 GHz, Tri Core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)
GPUMali-G610 MC6
Launch Date28 December 2023 (Unofficial)
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
Front Camera32MP + 32MP
Battery4500 mAh
Charger67W Fast Charger
Weight173.5g
ColoursCoconut Ash, Mint Green, Adventure Gold Rose Purple
Connectivity5G, 4G, 3G, 2G
SensorsFingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price29,290 INR (Expected)

Leave a Comment