50% Discount के साथ Lenovo ने Laptop लाया है, जानें कौन-सा Laptop पर Discount मिल रहा है

Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop Offer: 128GB PCIe SSD M.2 के साथ आने वाले Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop पर बड़ा Discount Offer चल रहा है. इस समय यह आधी कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है. ऐसे में customer Lenovo IdeaPad Slim 3 को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है. अभी इसे discount के साथ भी ख़रीदा जा सकता है. ऐसे में आपके लिए ये best option साबित होने वाला है.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Features:

इस लैपटॉप में customer को 15.6 Inch FHD Anti Glare Display मिल रहा है. इसके अलावा 8GB RAM और 256GB SSD Storage भी मिल रहा है. साथ ही ग्राहक को कंपनी अपने इस डिवाइस पर 2 Years की वारंटी भी दे रही है. यह लैपटॉप वजन में भी हल्का है और Design में काफी slim है. Lenovo Laptop के प्राइस की बात करें तो आप कही भी चले जाए इस प्राइस में Amazon के अलावा आपको यह Laptop Price Lenovo कही नही मिलेगा. Intel i3 Processor के साथ high-speed में काम करने के लिए इस लैपटॉप को चुन सकते है.

FeatureSpecification
Display Size1.85 Inches
Display TypeAMOLED
Display Resolution390 x 450 pixels
Bluetooth ConnectivityYes, Support Bluetooth Connectivity
Bluetooth Calling SupportYes
Battery LifeUpto 7 days
NotificationsIncludes reminders, Alarms
Camera and Music ControlYes, Can control phone camera and music
Sports Modes100+ sports modes
Heart Rate Monitoring24×7 monitoring
Blood Oxygen Level MeasurementYes
Sleep TrackingYes
App ConnectivityNoise Fit App
Water and Dust ResistanceIP68 Rating
Model VariantsBase Model: 1.85 Inch Display, 390×450 pixels Pro Max
Variant: 1.96 Inch Display, 410×502 pixels
Common FeaturesBattery Life upto 7 days, Bluetooth 5.3, SOS, NoiseFit App Integration, Daily Reminders, Weather Updates, 150+ Watch Faces etc.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Discount

इस लैपटॉप की सही कीमत 53,390 रुपये है जिसे आप 44% Discount के साथ मात्र 32,990 रुपये में ले सकते है. इसके अलावा आपको इस पर कई Bank Offers का भी लाभ मिल रहा है. जिसके तहत आप इस लैपटॉप पर अन्य discount का भी फायदा उठा सकते है.

Exchange Offer के तहत भी आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते है. अगर आप पुराना लैपटॉप Flipkart को वापस कर देते है तो इसके बदले 17,900 रुपये की discount मिल सकता है, लेकिन इतनी बम्पर discount हर किसी को नहीं मिलता है. इतना discount हासिल करने के लिए आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन भी बहुत बेहतर होनी चाहिए और ये पुराने लैपटॉप के model पर भी depend करता है.

Lenovo IdeaPad Slim 3 हर लिहाज़ से बेहतर साबित होते है. खासकर ऐसे users के लिए तो ये काफी सही होने वाले है जो कम कीमत में कोई best laptop search कर रहे है. साथ ही आज हम आपको इस लैपटॉप पर चल रहा discount offer भी बताने जा रहे है. इसकी मदद से आपके लिए ये laptop bumper discount के साथ खरीदना भी काफी आसान हो जायेगा.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop कहाँ से खरीदें?

अगर किसी को ये लैपटॉप खरीदना हो तो इसके लिए बेस्ट तरीका Online खरीदना है और इस समय Flipkart में यह ऑफर के साथ मिल रहा है. ऐसे में Customer Flipkart पर जाकर इस लैपटॉप को कम कीमत में खरीद सकते है. Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel i3 Core 11th Gen को आप Flipkart से आर्डर कर सकते है.

इस लैपटॉप की 59,390 रुपये है और आप इसे 44% के बाद 32,990 रुपये में खरीद सकते है. साथ ही इस पर आपको कई Bank Offers भी मिल रहे है. SBI Credit Card से Payment करने पर आपको अलग से 10% Instant Discount मिल रहा है.

Leave a Comment