Honor 90GT अब तक के सबसे तगड़ा Processor और 12GB RAM के साथ जल्द लांच होगा

Honor 90GT Best Gaming Phone – China के माने जाने वाली smartphone company Honor अपने देश के बाज़ार में Honor 90GT को लांच करने जा रही है. Honor का ये दमदार Flagship Phone 21 December 2023 को शाम 7 बजे तक लांच किया जायेगा. इस फ़ोन के साथ Honor X50 GT और Honor का एक tablet भी लांच हो सकती हिया. भारत में यह फ़ोन January 2024 के अंतिम सप्ताह तक लांच किया जा सकता है. लीक के मुताबिक बताया जा रहा है की इसके Rear Camera में 50MP का camera होगा. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का chipset दिया जायेगा साथ ही साथ इसमें 12GB RAM भी मिलेगा. आज हम इस लेख में इस और जबरदस्त gaming फ़ोन लेकर आया हूँ जो की Honor compnay के द्वारा लाया जा रहा है.

12GB + 256GBRs. 43,990
12GB + 256GBRs. 47,990

Honor 90GT Display

Honor 90GT फ़ोन में 6.69 Inch का बड़ा AMOLED Display दिया जायेगा. जिसमे 1080 x 2400 pixel resolution और 393 ppi का pixel density मिलता है. यह bezel less punch hole type display के साथ आता है. इसमें अधिकतम 1200 nits का peak brightness और 144 Giga-hertz का refresh rate भी मिल जाता है. जो फ़ोन में gaming और multimedia experience को काफी enhanced बना देता है.

Honor 90GT Battery

इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा Lithium Polymer का battery दिया जायेगा. जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का fast charger दिया जाता है. इस charger से फ़ोन को charge होने में मात्र 35 Minutes का समय लगता है. full charge होने के बाद यह फ़ोन कम से कम 10 से 12 घंटो का battery backup दे देता है.

Honor 90GT Camera

Honor 90GT फोन में Tripple Camera setup दिया जाता है. जिसमे इसका Primary Camera 50MP का wide angle, दूसरा 8MP का ultra wide angle और एक 5MP का Depth camera मिल जायेगा. इसमें continous shooting, high dynamic range, touch-to-focus, face detection, digital zoom और auto flash मिलता है. साथ ही इससे आप 4K @ 30fps UHD तक video recording कर सकते है. बात करें इसके front camera की तो इसमें एक 32MP का selfie camera मिल जायेगा. front camera से भी आप 4K @ 30 fps UHD तक video recording कर सकते है.

Honor 90GT Price

यह फ़ोन पहले चीन में launch किया जायेगा, फिलहाल बताया जा रहा है की इसमें दो storage variant मिलेगा. पहला 12GB RAM और 256GB Internal Storage जिसकी कीमत तक़रीबन 43,990 रुपये और दूसरा 12GB RAM और 512GB Internal Storage की है, इसकी कीमत तक़रीबन 47,990 रुपये होगी. नीचे मै आपको इस फ़ोन के सारे features के बारे में बता रखा हूँ आप वहां जाकर देख सकते है.

Honor 90GT Specification

FunctionDetails
Display6.69 Inch AMOLED Display
Refresh Rate144Hz
Brightness1200 Nits
RAM12GB LPDDR5X
Storage256GB, 512GB UFS 3.2
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
FingerprintYes On Screen
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
GPUAdreno 750
Launch DateJanuary 29, 2024 (Unofficial)
Rear Camera50MP + 8MP + 5MP
Front Camera32MP Wide Angle
Battery5000 mAh
Charger100W
Weight204g
ColoursBlack, White, Gold
Connectivity5G,4G,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price₹47,990

Leave a Comment