Honor X9B 5G, 108 Megapixel Camera के साथ भारत में नये साल के शुरुवात में launch

Honor company ने नये साल पर discount के साथ 5G smartphone, 108 Megapixel लांच करने जा रही है ताकि अपना भारतीय बाज़ार में अपना दब-दबा बनाये रख सके. Honor Indian Smartphone Market में वापसी करते हुए लगातार एक से एक फ़ोन लांच करे जा रहा है. इसी बीच खबर आई है की company अपने फ्लैगशिप फ़ोनों की category में एक और फ़ोन launch करने जा रहा है. जिसे Honor X9B 5G नाम से जाना जायेगा. इस फ़ोन के कुछ features सामने आये है जिसमे इसका Primary camera और Battery भी शामिल है. साथ ही साथ इसके कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. Leak के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फ़ोन की कीमत 28,990 रूपये तक हो सकती है.

Honor X9B 5G Launch Date in India

इस फ़ोन के launch date के बारे में अभी तक कोई official notification नही दी गई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की कम्पनी इसको जल्द लांच करने की तैयारी में लगी हुई है. यह फ़ोन January 2024 के पहले या दुसरे सप्ताह तक लांच की जा सकती है. आइये इस लेख के माध्यम से आपको इस फ़ोन के बारे में और details बता देता हु.

Honor X9B 5G Display

Honor X9B 5G Mobile में 6.78 Inch का बड़ा AMOLED Display देखने को मिल जायेगा. जिसमे 1220 x 2652 pixel resoultion और 431 ppi का pixel density मिलता है. साथ ही साथ इसमें अधिकतम 1200 nits का brightness और 120 Giga-hertz का refresh rate मिल जायेगा. जो gaming और multimedia experience को काफी enhance बना देती है.

Honor X9B 5G Battery

इस फ़ोन में 5800 mAh का बड़ा Lithium Polymer का Battery मिल जायेगा. जिसके साथ एक USB Type-C Model 25W का fast charger भी दिया जायेगा. जो इस फ़ोन को मात्र 45 Minute में Full charge कर देगा. Full Charge होने के बाद यह फ़ोन कम से कम 8-10 hours का battery backup दे देगा, जो की और किसी फ़ोन में इतनी बैटरी बैकअप नही मिलता है.

Honor X9B 5G Camera

बात करे इस फ़ोन के camera के बारे में तो इसका सबसे अच्छी function में से एक है. इसमें Tripple Camera Setup दिया जायेगा. जिसमे इसका Primary Camera 108MP का Wide Angle और 5MP का Ultra Wide Angle Camera तथा 2MP का Micro Lens मिल जायेगा. साथ ही साथ इसमें continuous shooting और high-dynamic range mode भी मिल जायेगा. अब बात करें इसके front camera की तो इसमें एक 16MP का Wide Angle Camera मिल जायेगा. जो काफी अच्छी quality की selfie click करने में सक्षम है.

Honor X9B 5G Specification

इस फ़ोन का processor की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का Processor और 12GB RAM के साथ इसमें एक बड़ा 256GB का Internal Storage भी देखने को मिल जायेगा. इस फ़ोन में आपको Android v14 देखने को मिल जायेगा. नीचे मैं table के माध्यम से इस फ़ोन का पूरा details बता दे रहा हूँ आप इस table को ध्यानपूर्वक पढ़े तभी आप इस फ़ोन को जाकर खरीदने के बारे में सोचिए.

FunctionDetails
Display6.78 Inch AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Brightness1200 Nits
RAM12GB LPDDR5X
Storage256GB UFS 4.0
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen1
FingerprintYes
CPUOcta Core (2.2 GHz, Quad Core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad Core, Cortex A55)
GPUAdreno 710
Rear Camera108MP + 5MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery5800 mAh
Charger35W
Weight196g
ColoursSunrise Orange, Midnight Black, Emerald Green
Connectivity5G/4G/3G/2G
SensorFingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price28,990

Leave a Comment