Indian Army Military Nursing Service Officer के लिए 200 पदों का बहाली

Indian Army Military Nursing Service Officer 2023: हेलो दोस्त अगर आप भी हमारे जैसे पढाई खत्म करके घर बैठे हुए है तो आपके लिए Indian Army ने एक Nursing Officer के रूप में जाने का सपना है और ये सपना अब आपका साकार होने वाली है. क्यूंकि National Testing Agency द्वारा Armed Forces के अन्दर Nursing Officer की भर्ती का नया Notification जारी कर दिया है. इस भर्ती में 200 से अधिक पदों पर आवेदन मांगी जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार official website पर जाकर online apply कर सकते है.

Army Nursing Officer Recruitment 2023 Vacancy के अन्दर कुल कितने पदों पर आवेदन होने वाला है. कौन -कौन सा Important Documents की आपको जरूरत परेगा, आवेदन online या offline होगा, इसकी पूरी जानकारी मै आपको इस लेख के मदद से बताने जा रहा हु इसलिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपका आवेदन किसी कारण से Reject न हो.

Indian Army Nursing 2023: Overview

Name of OrganizationNational Testing Agency
Post NameIndian Arm Nursing
Total Vacancies200+
Online Apply Start Date11 December 2023
Online Apply End Date26 December 2023
Apply ModeOnline
Age Limit21~35 Years
Salary25,000~55,000 Per month
Selection ProcessWritten Exam, Physcial Test, Document Verification, Medical Test
Job LocationAll Over India
CategorySarkari Naukari
Official Websitehttps://exams.nta.ac.in/

Indian Army Nursing 2023 Official Notification

इस पद के लिए National Testing Agency ने official website पर 6 Dec 2023 को ही जारी कर दिया था. जो भी उम्मीदवार इस notice को download करना चाहते है वो निचे दिए गये लिंक का इस्तेमाल करके PDF को डाउनलोड कर सकते है.

Indian-Army-Nursing-Recruitment-Notification-PDF

Important Dates

National Testing Agence ने इस पद से जुडी कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ जारी की है और वह इस प्रकार है.

Notification Date6 December 2023
Online Apply Starting Date11 December 2023
Online Apply End Date26 December 2023
Admit Released Date1st Week of January 2024
Exam Date14 January 2024
Timing of Exam10:00 AM to 12:30 PM

Education Qualification

अगर आपको Indian Army Military Nursing पद में आवेदन करना है तो आपके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से B.Sc Nursing/ Post Basic B.Sc Nurisng का डिग्री होनी चाहिए. अगर आपने M.Sc कर रखी है तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते है. इसके दत ही आपके पास State या Indian Nursing Councelling का registration होना आवश्यक है. साथ ही Military के नियमो के अनुसार आपका Fitness standard भी मेन्टेन होना जरुरी है.

इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसके official website या notice को पूरा पढ़ सकते है.

Age Limit

NTA (National Testing Agency) ने भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 21 Years: वर्ष से ज्यादा होना चाहिय और Maximum Age Limit 35 Years वर्ष से कम होना चाहिय, इससे अधिक वाले उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते.

  • Minimum Age Limit – 21 Years
  • Maximum Age Limit – 35 Years

Application Fee

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको application fees का pay करना होगा. General Category, OBC और EWS को 900 रुपये का फीस का भुगतान करना है और वही SC, ST और Physical Handycapd श्रेणी के उम्मीदवार को 900 रुपये की application fees का भुगतान करना है.

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWS900 Rs.
SC/ST/PH900 Rs
Payment ModeOnine

Important Document

  • Aadhar Card
  • Cast Certificate
  • Resisdence Certificate
  • Education Qualification
  • E-mail ID
  • Phone Number
  • Passpost size Photo

Indian Army Military Nursing Recruitment 2023: Online Apply

अब हम आपको बताते है की Indian Army के इस पद के लिए आप Online Apply कैसे करेंगे. सबसे पहले आप जब इसका notification जारी हो जायेगा तो आप पहले इसका notification पढ़िए इससे यह पता चलेगा की आप आवेदन के लिए eligible है या नही. उसके बाद जब आवेदन शुरू हो जाय तो निचे दिए गये “Apply Now” बटन पर क्लिक कर दीजये.

क्लिक करते ही आपके सामने आपका application form खुल जायेगा. अब आपको ध्यानपूर्वक अपना पूरा details भरना है. पूरा details भरने के बाद अब जो भी आपसे document मांगता है उसको scan करके upload कर दे. upload करने के बाद submit कर दीजये अब आपको ऑनलाइन या नेट-बैंकिंग के माध्यम से अपना आवेदन शुल्क भुगतान कर दीजये. भुगतान होने के बाद आप अपना Payment Proof के लिए Payment receipt जरुर डाउनलोड करके save कर ले.

Important Links

Online Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

Indian Army Nursing Officer भर्ती में आयोजन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Indian Army Nursing Officer भर्ती के आवेदन के लिए 11 december 2023 से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Indian Army Nursing Officer Vacancy में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Indian Army Nursing Officer vacancy के लिए अंतिम तिथि 26 December 2023 तक है.

Indian Army Nursing Officer Recruitment का admit card कब जारी होगा?

Indian Army Nursing के लिए 2024 में जनवरी के पहले सप्ताह admit card जारी कर दिया जायेगा.

Indian Army Nursing Officer Recruitment 2023 की परीक्षा कब होगी?

इस भर्ती के अंतगर्त परीक्षा 14 January 2024 को होगी.

Leave a Comment