KIA ने भारत में एक और कार लाने वाला है जानें कौन-सा कार होगा, कब लांच होगा

KIA Sportage जैसा की आपको पता है की KIA Sportage 5 seater SUV Car है, जो भारतीय और सभी देशों के लोगो को काफी पसंद आया है. अगर बात करे की भारतीय बाज़ार में KIA Sportage Launch Date कब तक आएगा.

आपको बता दे की KIA Sportage Car भारतीय बाज़ार में July 2024 में लांच कर दिया जायेगा. आज के समय में KIA Sportage के Interior Dimension, Price, Features and Specifications और Mileage के बारे में काफी चर्चा चल रही है. इस आर्टिकल की मदद से हम आपको इन सभी feature के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

KIA Sportage 2023 Price

बात करें भारतीय बाज़ार में KIA Sportage की कीमत के बारें में तो इस चार को भारतीय showroom में 25 Lakh INR में देखने को मिल जाता है. कहा जा रहा है की KIA Sportage के feature के हिसाब से काफी सही कीमत रखी गई है. इस कार की अब showroom से निकलने के बाद इसके कीमत में कितना उतार-चढाव देखने को मिलेगा. ये तो कार लांच होने के बाद ही पता चलेगा.

KIA Sportage Interior Dimensions

KIA Sportage के Interior के बारे में बात करे तो इसमें Front और Real Handroof (Panormic Sunroof के बिना): 39.3 Inch से 39.1 Inch तक हेडरूम (उपलब्ध sunroof के साथ): 37.6/37.9 Inch. Sholder Room (पहला/दूसरा): इंच तक उपलब्ध है इसके अलावा इसमें अन्य सारे feature भी दिए गये है, जो की user का काफी ध्यान से बनाया गया है.

Features and Specifications

KIA Sportage के इस XUV में लाइनअप में एक माध्यम आकार की SUV है जो Hyundai Tuxon, Jeep Campass और Mahindra XUV500 को टक्कर देती है इसमें स्पोर्टेज वर्तमान में अपने चौथी पीढ़ीहै, जो 2015 में शुरू हुई और 2018 में इसे एक नया रूप मिल चूका था.

हलाकि इसके जल्द ही भारत में लांच होने की संभावना बहुत कम है, इसमें 6 Airbags, 1 Panormic Sunroof और 10-तरफ़ा Electrically Adjustable Driver Seat समेत अन्य सुविधाए मिलती है जो की काफी अच्छी बताई जा रही है. इस कार में जगह की कोई कमी नही है. KIA Sportage Driver के लिए प्राप्त जगह उपलब्ध दी गई है.

KIA Sportage Mileage

KIA Sportage मूल रूप से Hyundai Tuxon का एक समूह भाई है. भारत-स्पेक Tuxon की तरह Sportage को 155PS/192Nm और 185PS/400Nm के आउटपुट के साथ 2.0 Liter Petrol और Diesel Engine के सेट के साथ लाया गया है. Sportage Feature के मामले में भी Tuxon के सामान है, यह एक Diesel Engine Car है जिसमे 181 bhp की पॉवर दी गई है. जो इस कार के लिए काफी अच्छी बात है.

Leave a Comment