Komaki ने सबसे सस्ती Electric Bike लांच कर दिया है, जानें कितनी है कीमत

भारत की सबसे सस्ती Electric Bike जिसको आप बिना Driving License और रजिस्ट्रेशन के चला सकते है. बाइक का नाम Komaki Electric Classic है. इस बाइक की चाबी में ही एक कार के चाबी जितना feature दिया गया है क्यूंकि इसके चाबी में आप दूर से ही बाइक को On और Off क्र सकते है. बाइक के हेडलाइट में आपको LED Bulb की headlight मिलती है.

Cheapest Electrice Bike In India

Komaki Classic के headlight में LED के उपयोग होने के कारण बिजली तो कम लगेगी ही साथ ही आपको रात में बहुत जबरदस्त फ़्लैश मिलता है. Headlight की चारो तरफ आपको क्रम की रिंग भी मिल जायेगा, बाइक के Indicator में भी LED का उपयोग किया गया है.

Komaki Classic अधिकतम लोग अपने बच्चो को देने के लिए भी खरीद रहे है. जिसके कारण कोई भी चालान न बने क्यूंकि यह बाइक Driving License और बिना Registration Paper के चलाई जा सकती है. ज्यादातर यह बाइक माल ढोने में काम आती है. इस बाइक का उपयोग Rapido ने भी करना चालू क्र दिया है क्यूंकि यह बहुत ही km बजट में बहुत अच्छा लाभ दे देती है.

यह बाइक 2 प्रकार के मॉडल के साथ आती है.

  • 80km – 1,18,000 INR
  • 120km – 1,35,000 INR

यह दोनों मॉडल अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है और आप अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार ले सकते है.

Features

Komaki Classic Bike 3 अलग-अलग colours में उपलब्ध है, Red, Blue और Black जो देखने से बहुत आकर्षक लगती है. ऐसे में customer के पास choice है की वो अपने मनपसंद से कोई भी कलर चुन सके. इसके साथ इसमें बहुत सारे सेफ्टी और आज के समय के feature भी मिलता है. जो की इस बाइक को स्मार्ट बनाते है. Electric Bike का डिमांड जिस तरह से भारत में बढ़ रहा है.

FeatureDetails
Model Options80km (1,18,000 Rs.), 120km (1,35,000 Rs.)
Color OptionsRed, Black, Blue
HeadlightLED Bulb with Flashing Feature
Indicator LightsLED
ReflectorsYes
Leg GuardMetal
Fuel TankMetal
Battery Options80km/charge, 120 km/charge
Battery warranty3Years
Weight Capacity200kg
Motor Power250W DLDC Motor
BrakesDisc Breake
Foot restsYes
Digital screenFull-color Display (Speed, Battery, Odometer, Turn Indicators)
SwitchesTurn Indicators, Horn
License & RegistrationNon-RTo, can be ridden without Driving License

Front Side: गाड़ी के आगे वाले हिस्से में आपको Alumunium के टायर भी मिल जाता है, इसका टायर Rolvo Company का है जो गाड़ी के टायर में आपको Discbreak भी मिल जाता है.

Safety: गाड़ी के shocker के पास आपको गोलाकार जैसा देखने वाला एक refrigator भी जाता है इसी के साथ में आपको दिया गया है एक metal का Leg Guard बाइक में आपको Fuel Tank Metal के पदार्थ का है और बाइक में आपको LED Indicator मिलता है, जिससे दुर्घटना होने की प्रभाव कम हो जाता है.

बाइक के अन्दर Battery Box के पास दिया गया है इस बाइक में आपको दो आप्शन मिलेगा, पहला आप्शन में आपको 80km/charge और दूसरा आप्शन में 120km/charge बैटरी की वारंटी आपको 3 साल की मिलेगी.

Right Side: बाइक में आपको Ladies Foot rest मिल जाता है बाइक के पिछले टायर में भी आपको disc break मिल जाता है और इस टायर में भी Alumunium का उपयोग किया जाता है. इस बाइक को आप बिना Driving License के चला सकते है क्यूंकि यह NON-RTO वाली गाड़ी है.

इस बाइक में वजन उठाने की क्षमता 200kg है इसलिए इसका गांव तथा शहर जैसे जगह में सामान पहुंचाने की लिए इस्तेमाल किया जाता है.

बाइक की पीछे वाले टायर में आपको एक मोटर मिल जाएगी, जो की 250 watt के साथ में dldc Moter है इस बाइक में आपको Side Stand और Double Stand दोनों मिल जायेगा. बाइक में आपको Ladies Footrest मिल जाता है इस बाइक में Ladies Footrest दोनों तरफ दिया गया है.

इस बाइक में आपको पूरी तरह से Digital Screen दी गई है इसमें आपको Colour Display मिल जाता है जहा पर आप इस गाड़ी की Speed, Battery, Auto Meter, Turn Indicator etc. यह साड़ी चीज देख सकते है.

Leave a Comment