मात्र 20000 रुपये में 5 Best Android TV ▬ जानें क्या क्या है फीचर्स 

5 Best Smart TV Under 20000 Rupees – आज हम बात करने वाले है की 20000 रुपये के अन्दर में 5 सबसे जबरदस्त एंड्राइड टीवी जो आपके बजट और उपयोग के हिसाब से बेस्ट हो. 5 बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट टीवी के लिस्ट में Acer, Kodak, Redmi जैसी कंपनी के टीवी सामिल है और यह सभी टीवी एक Android TV होने वाले है क्यूंकि आज के समय कौन सादा डिश टीवी खरीदना पसंद करेगा. इस सभी टीवी में big screen मिल जाता है. इस लिस्ट में तीन ऐसे टीवी है जिसमे आप 4K Graphics का मज़ा भी उठा सकते है. चलिए शुरू करते है, इस लिस्ट की पहली टीवी…

Acer 4K Smart TV

बात करे Acer 4K Smart TV की तो इस टीवी में 43 inch का एक बड़ा screen मिल जाता है. जिसमे 4K Ultra HD display मिलता है. इसी के साथ इसमें 60 Giga-hertz का refresh rate भी मिलता है. इसके performance को काफी smooth बनता है. इसमें 178 डिग्री को wide angle view भी मिल जाता है. जिससे आप टीवी को किसी भी कोने से देखते है तो अच्छा view मिल जायेगा. इसमें dolby vision, MCME और 1.07 billion color भी मिल जाता है, यह ₹20000 के अन्दर एकलौता ऐसा टीवी है जिसमे dolby vision दिया जा रहा है. इस टीवी में super brightness, micro diming मिलता है. इसी के साथ इसमें Google TV मिल जाता है. जिसे चलाने के लिए 2GB का RAM और 64 Bit Quad Core Processor मिल जाता है. यह टीवी आपको amazon पे ₹19,990 में मिल जाएगा.

Kodak 4K Smart Android TV

बात करे दूसरी सबसे बेस्ट स्मार्ट टीवी तो वो Kodak कंपनी की है. यह टीवी इस लिस्ट का सबसे affordable टीवी है इसमें आपको 40 inch का एक बड़ा Full HD screen मिल जाता है. साथ ही इसमें 60 Giga Hertz का refresh rate मिल जाता है, जो की इस price point पे काफी अच्छी चीज़ है इसमें a+ grade panel और साथ में slim और stylish design मिल जाता है. इसमें 24W का sound output मिलता है. इसमें 3 HDMI और 2 USB portal मिलते है. इसी के साथ इसमें Android TV का operating system मिल जाता है. इसमें हम voice search, amazon prime video, google play, cromcast जैसे features का इस्तेमाल कर सकते है. बात करे इसकी किम्मत की तो यह मात्र ₹15,499 का मिल जायेगा.

iFFalcon 4K Smart TV

iFFalcon 4K Smart TV में 43 Inch का TV मिलता है. इसमें 300 nits की अधिकतम brightness है. इसमें 60 Giga Hertz का refresh rate मिल जाता है. इसमें Android v11 का support मिल जाता है. इसमें 2 HDMI और 1 USB Port मिलता है. इसी के साथ इसमें 20W का Audio Output मिलता है. इसमें 2GB की RAM और 8GB की internal storage भी मिल जाती है. जिससे यह proper Andorid TV बन जाता है. बात करे इसकी कीमत की तो यह ₹19,999 की मिल जायेगा.

Redmi Smart TV 5A Series

बात करे टॉप 5 स्मार्ट टीवी की तो उसमे redmi का टीवी सामिल न हो ऐसा हो नही सकता है. redmi के इस टीवी में 40 इंच के Full HD Display के साथ 60 Giga-hertz का refresh rate भी मिल जाता है. यह एक V panle display है. लकिन इसका view काफी अच्छा है, इसमें 2 HDMI और 2 USB Port और Dual Band Wi-Fi के साथ Bluetooth 5.0 का भी सपोर्ट मिल जाता है. इसमें 24W का dolby audio system मिल जाता है. इसके साथ इसमें Android v11 भी मिल जाता है और इसमें regular update देखने को मिल जाता है. बात करे इसकी कीमत की तो यह मात्र ₹18,999 में मिल जायेगा.

Kodak 40 Inch Smart TV

Kodak 40 Inch Smart TV ▬ इसमें भी 43 inch का 4K screen मिलता है जिसके साथ 60 Giga-hertz का refresh rate मिल जाता है. इसमें D Panel का display मिलता है, जो HDR10+ का सपोर्ट करता है. इसमें 1 Billion+ color मिल जाता है और इसमें 400 nits का अधिकतम brightness मिल जाता है , इसमें Android Operating System मिल जाता है जिसके साथ 2GB का RAM और 8GB का internal storage मिलता है, इसमें cromocast, google assistant, netflix, disney+ hotstar, Zee5, Sony Live और Prime Video काफी सारे apps का सपोर्ट मिल जाता है यह टीवी ₹17,999 में मिल जायेगा.

Leave a Comment