Royal Enfield Hunter 350 New Year Offer – Royal Enfield Company के चाहने वालो के लिए खुशखबरी सुनने को आ रही है. अगर आप भी इस अवसर पर Royal Enfield की बाइक लेना चाहते है तो यह सबसे अच्छा दिन साबित हो सकता है. इस अफसर पर आप इस बाइक को सबसे कम EMI Plan के साथ घर ला सकते है. Royal Enfield Hunter 350 CC में आने वाली एक बेहतरीन बाइक है आगे हम आपको Royal Enfield Hunter 250 की EMI Plan की जानकारी देने जा रहा हूँ.
Royal Enfield Hunter 350 on-road Price
Royal Enfield Hunter एक riding bike है जो अपने धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है और इस बाइक को भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. Royal Enfield Hunter 350 Retro Factory Variant की कीमत Delhi में 1,73,111 रूपये है जो की on-road कीमत है. यह बाइक भारतीय बाज़ार में 8 colours के साथ में उपलब्ध है जैसे की Rebel Blue, Rebel Red, Rebel Black, Gray, White, Factory Black and Silver colors में उपलब्ध है.
Variant | on-road Price in Delhi |
---|---|
Royal Enfield Hunter 350 Retro Factory | Rs. 1,73,111 |
Royal Enfield Hunter 350 Metro Dapper | Rs. 1,94,626 |
Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel | Rs. 2,00,070 |
Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan
Royal Enfield Hunter 350 – यह बाइक को खरीदने का सपना इस समय आप पूरा कर सकते हो अगर इसे खरीदने के लिए आपके पास इतने पैसे नगद की जरुरत है. आप इसको सबसे कम EMI Plan के साथ भी खरीद सकते है जिसमे 17,000 रुपये के डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7% ब्याज दर के साथ 4,792 रुपये प्रति महीने की क़िस्त पर अपने घर ले जा सकते है. हालाँकि यह ऑफर आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकता है.
Royal Enfield Hunter 350 Engine
Royal Enfield Hunter की शानदार bike को पॉवर देने के लिए इसमें 349.34 CC Air Cooled Power Full Engine दिया जाता है. जो इसको पॉवर 20.4 PS @ 6100 rpm की पॉवर को produce करके देते है. इस बाइक में 13 Liter की टंकी दी जाती है साथ ही इस बाइक में 36.2 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. यह बाइक 5 gear box दिए जाते हैं.
Royal Enfield Hunter 350 Features
बात करें इस शानदार बाइक के features के बारे में तो इसमें बेहद से function दिया जाते है जैसे की Instrumental Console,Navigation,USB Charging Port, Tripmeter, Speedometer, Odometer, Single Seat Type सामने देखने के लिए क्लॉक जैसे बहुत से features इसमें शामिल है साथ ही इसमें Halogen headlight, LED tail light, single lamp bulb, low battery indicator और Low Fuel Indicator यह सभी function भी देखने को मिल जाते है.
Features | Details |
---|---|
Navigation | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Analogue |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Additional Features | Tripper |
Seat Type | Single |
Body Graphics | Yes |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Service Due Indicator | Yes |
Engine Kill Switch | Yes |
Display | Yes |
Fuel Gauge | Digital |
Royal Enfield Hunter 350 Suspension and Brake
इस बाइक के suspension और break के कार्य को करने के लिए इसमें सामने Twin tube emulation Observer 6 adjustable suspension का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इस बाइक के ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 300 mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 270 mm के डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया है.