TVS Apache 160 BS6 Engine, सिर्फ 4,037 रुपये में घर लेकर जायें, जल्दी करें ये सिमित समय के लिए

TVS Apache RTR 160 BS6 New Year Offer – नये साल की शुरुवात, अगर आप भी कुछ बेहतरीन चीज़ के साथ करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए खुशखबरी साबित हो सकती है. इस अवसर पर TVS Apache RTR 160 BS6 पर NEW EMI Plan और offers जारी कर दिए गये है. अगर आप भी कोई बाइक खरीदने के लिए सोच रहे है तो यह शानदार बाइक से आप अपना सपना पूरा कर सकते है. यह बाइक 160 CC के segment में आने वाली एक बहुत बेहतरीन bike है. मै आज आपको TVS Apache RTR 160 BS6 की EMI Plan और पूरी जानकारी देने वाला हूँ इसलिए आप हमसे बने रहे.

TVS Apache RTR 160 on-road Price

बात करे TVS Apache की कीमत की तो इस बाइक की कीमत Delhi में 1.19 Lakh INR से शुरू होकर 1.26 Lakh INR तक on-road कीमत तक जाती है. यह बाइक शानदार होने के साथ-साथ इस बाइक में 5 colors option देखने को मिल जाता है. जैसे की Black, Red, White, Blue etc. यह बाइक 159 CC की engine के साथ भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है.

TVS Apache RTR 160 EMI Plan

TVS Apache RTR 160 BS6 की कीमत Drum Petrol की variant की कीमत 1,19,420 INR कीमत है. अगर इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास इतने नगद पैसे नहीं है तो आप इसको कुछ राशी जमा करके EMI पर अपने घर ले जा सकते है. जिसमे आपको 14,000 रुपये की down payment करके अगले 3 साल तक 9.7% ब्याज दर के साथ 4,037 रुपये हर महीने क़िस्त बनवा सकते है. इस बाइक को आसानी से अपनी family bike भी बना सकते है. इस EMI Plan में total bank loan amount 1,25,671 रुपए का होगा.

TVS Apache RTR 160 Features

यह बाइक शानदार होने के साथ इस बाइक में अनेक features भी दिया गया है जैसे की Digital Instrument Console, Speedometer, Odometer, Tachometer, Bluetooth Connectivity, Smartphone Connectivity, LED Light, LED Tail Light, LED Headlamp Single, Split Seat Low Oil Indicator, Low Fuel Indicator, Turn Single Lamp और DRLs जैसी सुविधा भी देखने को मिल जाती है.

FeaturesDetails
Instrument ConsoleDigital
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Bluetooth ConnectivityYes
Additional FeaturesGlide Through Technology
Maximum Power (Urban/Rain)13.32 PS @ 8000 rpm
Maximum Torque (Urban/Rain)12.7 Nm @ 6500 rpm
Position LampYes
Roto Petal Disc BrakeYes
TVS SmartconnectYes
Brake FluidDOT 4
Max Speed (Urban/Rain)97 kmph
Seat TypeSplit
Riding ModesRain, Sports, Urban
DisplayYes
Mileage and PerformanceOverall Mileage: 47 kmpl
Chassis and SuspensionBody Type: Sports Bikes

TVS Apache RTR 160 Engine

बात करें इस बाइक के बेहतरीन ताकत की तो इसमें 159.7 CC का 4 Stock का C Air Cooled Engine दिया जाता है. जो की इस बाइक को max Torque 13.85 Nm पर @ 7000 rpm की शक्त highest troque power generated करता है. इस बाइक में 5 gearbox भी दिए जाते है और बाइक expert के अनुसार यह भी बताया गया है कि इस बाइक की Top Speed 114 Km/h है.

TVS Apache RTR 160 Suspension and Brake

TVS Apache RTR 160 बाइक के hardware और suspension के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर Telescopic lock suspension का इस्तेमाल किया गया है. और पीछे की ओर Mono Tube Inverted Gas Flield Suspension का इस्तेमाल किया गया है. बात करे इसके ब्रेकिंग के कार्य की तो इसमें आगे की ओर 170 mm का Disc Break और पीछे की तरफ से 200 mm के Disc Break के साथ जोड़ा गया है.

Leave a Comment