Toyota ने दिखाई है अपने आने वाली Fortuner car की कुछ चमचमाती तस्वीरें. आपको बता दे की Indian Market में बहुत सारे लोग New Toyota Fortuner की तस्वीर देखने के बाद इस कार को खरीदने पर उतारू हो जायेगा. लेकिन आपको बता दे की New Toyota Fortuner Car भारत में बहुत पहले लांच किया गया था.
इसे 27 September 2016 को भारतीय मार्केट में उतारा गया था लेकिन इस कार को बेहतर बनाकर एक और बार फिर से Market में Pre-launch किया जा रहा है. इस लेख में हम आपको Toyota Fortuner के Features, Mileage और Price के बारे में विस्तृत रूप से बताएँगे.
Toyota Fortuner Features
Toyota ने Fotuner को Android Auto और Apple Carplay और Connected Car features के साथ 8 Inch Infotainment System से लैस किया गया है. Toyota Fortuner में 6-Speaker Sound System, Wireless Charger और Kick-To-Open Powered Tailgate, Dual-Zone AC और Cruise Control जैसी बहुत सारी सुविधाये दी गई है.
Price | 33.43 ~ 51.44 Lakh INR |
Engine | 2694 ~ 2755 CC |
Power | 163.6 ~ 201.15 bhp |
Seating Capacity | 7 |
Drive Type | 2WD / 4WD |
Mileage | 10 kmpl |
Fuel | Diesel / Petrol |
Fortuner Customer को 7 Monotone colours में चुन सकते है. Platinum White Pearl, Sparkling Black Crystalline Shine, Phantom Brown, Super White, Attitude Black,Avant-Garde Bronze और Silver Metallic. यह कलर अपने आप से सबसे अधिक beautiful colour है. जिसे हर कोई पसंद कर एलता है. इस car में अधिकतम 7-People बैठ सकते है.
Toyota Fortuner Safety
Safety के मामले में Toyota Fortuner में 7 Airbags, Vehicle Stability Control (VSC), Traction Control, Hill Assist और EBD के साथ ABS द्वारा सुनिचित की जाती है. इससे इस कार में बैठे सभी यात्रियों को काफी सुविधा प्रदान होती है. इसमें Airbags काफी अच्छी quality के दिए गये है.
Toyota Fortuner Mileage
Toyota Fortuner की Fuel और इंधन प्रकार के आधार पर भिन्न होती है. Petrol variant का दावा शहर में 10.0 Kmpl और राजमार्ग पर 12.0 kmpl है. जबकि desiel variant का शहर में 14.27 kmpl और राजमार्ग पर 14.60 kmpl का दावा किया गया है.
Toyota Fortuner Price
Toyota Fortuner में अब इसकी कीमत 33.43 Lakh रुपये और 51.44 Lakh रुपये (X-Showroom Delhi) है. अगर आप किसी अन्य शहर या राज्य में रहते है तो Toyota Fortuner की कीमत में उतार-चढाव देखने को मिल सकता है. अगर बात करे इसके Road Price की तो road-price भी सामान रहने वाला है.
Toyota Fortuner Launch Date 2024
Toyota Fortuner की वर्तमान पीढ़ी को भारत में January 2021 में लांच किया गया था. भारत में अगली पीढ़ी को fortuner की launch date के बारे में Toyota की और से कोई official पुष्टि नही हुई है, लेकिन इस कार को 2024 की शुरुवात में लांच होने की उम्मीद है