Redmi Note 13R Pro – Redmi हमेसा से ही बजट और फ्लेक्सिबल दोनों प्रकार के फ़ोनों पर काम करती है और 10 से 15 हज़ार तक बिकने वाले स्मार्टफोनो में सबसे जायदा बिकने वाला फ़ोन Redmi का ही है. और यह लगातार कई सालो से चला आ रहा है, इस बार Redmi ने 25 – 30 हज़ार के प्राइस पॉइंट पे एक जबरदस्त फ़ोन लांच करने जा रही है जिसे Redmi Note 13R Pro से जाना जायेगा. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का एक दमदार Next Generation का Processor मिलता है. जो की इस प्राइस पॉइंट पे कोई और स्मार्टफोन कम्पनी नहीं देता है. आइये जानते है इस फ़ोन के सारे features के बारे में…
Redmi Note 13r Pro Display
Redmi Note 13r फ़ोन में 6.67 इंच का एक बड़ा AMOLED Display मिल जाता है. यह एक पंच होल टाइप display है, जिसमे 1080 x 2400 pixel resolution aur 395 ppi का pixel desity मिल जाता है, इसमें 1200 nits का अधिकतम brightness मिल जाता है, जिससे outdoor users और photo, video क्लिक करने में कोई दिक्कत नही आने वाली है. इस फ़ोन में 120 Gigaheartz का refresh rate मिलता है, जो gaming और multimedia experience को काफी अच्छा कर देता है.
Redmi Note 13r Pro Battery
Redmi Note 13r Battery – इस फ़ोन में 5000 mAh Lithium Polimer का एक बड़ा बैटरी मिल जाता है. इसी के साथ सीमे एक 33W का fast charger भी मिल जाता है. इस कंपनी का कहना है की यह फ़ोन मात्र 35 minute में 50% चार्ज हो जाता है. यह फ़ोन एक Type C charger को ही सपोर्ट करता है. इसमें non-removal बैटरी मिलता है.
Redmi Note 13r Pro Camera
Redmi Note 13r प्रो फ़ोन में dual camera सेटअप मिलता है, जिसमे इसका Primary Camera 48 Mega-pixel का Wide Camera है और दूसरा 2 Mega-pixel का Deapth camera है. इस फ़ोन के Back Camera में कई सारे features मिलते है, जैसे Digital zoom, auto flash, touch to focus और face detection मिल जाता है. और सीके video recording में continous shooting और high dynamic range mode जैसे features मिल जाते है. बात करे इसके front camera की तो इसमें एक 16 मेगा-pixel का singal प्राइमरी camera मिल जाता है. इस camera से 1920 x 1080 @ 30 fps तक recording कर सकते है.
Redmi Note 13r Pro Specification
इस फ़ोन में 12GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का processor भी मिल जाता है, जिससे आप कोई भी बड़े से बड़े गेम आसानी से खेल सकते है. इसमें 256GB का storage भी मिल जाता है. यह फ़ोन Android v13 पे चलता है. इसमें TRUE 5G का support भी मिल जाता है जो की इस प्राइस पॉइंट पे सबसे बेस्ट चीज़ है. इसी के साथ इस फ़ोन की security के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है.
Component | Specification |
RAM | 12GB LPDDR5X |
Storage | 256GB UFS 2.2 |
Battery | 5000 mAh with 33W fast charger |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 48MP + 16MP |
Network Support | TRUE 5G+5G |
Display | 6.67 inches (16.94 cm) AMOLED display |
OS | Android v13 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 |
Weight (g) | 188g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Redmi Note 13r Pro Price & Launch Date
Redmi Note 13r Price & Launch Date – यह फ़ोन 30 November को इंडिया में लांच होने की संभावना है. इस फ़ोन को दो स्टोरेज आप्शन के साथ लांच किया जायेगा. जिसमे पहला (8GB + 128GB) जिसकी कीमत होगी, ₹ 23,690 और दूसरा (12GB+256GB) जिसकी कीमत होगी ₹ 26,990. यह फ़ोन Flipkart पर launch किया जायेगा. अगर आप इसे Flipkart से खरीदते है तो आपको कई सारे बैंक ऑफर मिल जाते है और इसी के साथ Exchange offer भी मिल जाता है. जिससे आप अच्छा discount पा सकते है.