Xiaomi की नयी फ़ोन भारत में जल्द आ रही है जिस फ़ोन को Xiaomi 14 Pro से जाना जायेगा. Xiaomi 14 Pro, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हालही में हुए एक लांच इवेंट में Xiaomi 14 series लांच की. इस series में दो स्मार्टफोन सामिल है. Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro सामिल है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 के chipset के साथ HyperOS नाम का Operating System आ जाता है. यह फ़ोन _ विकल्पों के साथ आता है. जिसमे उच्च स्तरीय मॉडल में 1TB का एक बड़ा स्टोरेज देखने को मिल जायेगा.
Xiaomi चीनी बाज़ार में अपने काफी सारे नए उपकरण लांच किये जा रहे है. ऐसे में उमीद है की जल्द ही वह भारत में भी अपने सारे नए उपकरणों को भी लांच करेगा, क्यूंकि Xiaomi पहले अपना कोई भी प्रोडक्ट पहले चीन में लांच करता है उसके बाद बाकी सभी देशो में.
Xiaomi 14 Pro Display
Xiaomi 14 Pro Display ▬ इस फ़ोन में 6.67 इंच का एक बड़ा AMOLED Display मिल जाता है. यह एक पंच होल टाइप display है, इसी के साथ इसमें 1440 x 32000 pixel resolution और 521 ppi का pixel density मिल जाता है. इस फ़ोन में 3000 nits का अधिकतम ब्राइट मिल जाता है और इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. जो आपके multimedia और gaming experience को काफी अच्छा कर देता है. इसी के साथ इसमें 120 Giga Hertz का refresh rate भी मिल जाता है. इस फ़ोन के display की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus का protection मिल जाता है.
Xiaomi 14 Pro Battery & Charger
Xiaomi 14 Pro Battery ▬ इस फ़ोन में 4880 mAh Lithium Polymer का एक बड़ा बैटरी देखने को मिलता है, इसके साथ एक USB Type-C Model 120W का fast charger भी मिलता है. कंपनी का कहना है की इस फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में मात्र 40 minute का समय लगता है. इस फ़ोन को ख़ास बनता है. इसका 50W का Turbo Wireless Charging के साथ इस फ़ोन में 10W का Reverse Charging का आप्शन भी मिल जाता है.
Xiaomi 14 Pro Camera
Xiaomi 14 Pro Camera ▬ इस फ़ोन के camera में काफी अपग्रेड देखने को मिल रहा है. इस फ़ोन के रियल में एक Tripple Camera का सेट मिलता है. जिसमे इसका Primary Camera 50 Mega Pixel का Wide Angle Camera और दूसरा 50 Mega Pixel का Ultra Wide Angle Camera और 50 Mega Pixel का Telephoto Camera मिल जाता है. जो की एक दमदार फोटोग्राफी यूनिट है. इसके camera में कई सारे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी मोड्स मिल जाते है. इसके video recording में अधिकतम 1920 x 1080 @ 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है. बात करें इसके front camera की तो इसमें 32 Mega Pixel का singal wide angle camera मिल जाता है. जिससे आप रात में भी काफी अच्छे और रियल सेल्फी खीच सकते है.
Xiaomi 14 Pro Specification
Xiaomi 14 Pro Specification ▬ इस फ़ोन में 16GB RAM के साथ एक Snapdragon 8 Gen का दमदार processor मिलता है जिससे आप काफी अच्छा gaming performance मिल सके, आइये देखते है इसका पूरा स्पेसिफिकेशन…
Componenet | Specification |
RAM | 16GB LPDDR5X |
Storage | 1TB UFS 4.0 |
Battery | 4880 mAh with 120W fast charger |
Front Camera | 32MP |
Rear Camera | 50MP+50MP+50MP Triple Rear Camera |
Network Support | TRUE 5G+5G |
Display | 6.73 inch LTPO AMOLED display |
OS | Android v14 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Weight (g) | 199g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope |
Xiaomi 14 Pro Price in India & Launch Date
Xiaomi 14 Pro Price in India & Launch Date ▬ सूत्रों के अनुसार यह पता चला है की यह फ़ोन January 2023 के तीसरे और फिर चौथे सप्ताह में लांच किया जाएगा. इसके दो मॉडल लांच किये जायेंगे, 8GB RAM और 256GB storage जिसकी कीमत होगी ₹45,900 और 16GB RAM और 1TB का विशाल स्टोरेज के साथ आएगी इसकी कीमत होगी ₹57,300.