Bihar WDC Vacancy 2023 के ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि नजदीक, 15 Dec 2023

अगर आप बिहार से है और आप naukari के तलाश में है तो आपके लिए खुसखबरी लेकर आया हु. बिहार में महिला एवं बाल विकास निगम के तरफ से बिहार में महिला एवं बल विकास निगम मतलब की WDC ने अपना नया 2023 के लिए भर्ती का official notification जारी कर दिया है. आप official website पर जाकर देख सकते है.

जो भी उम्मीदवार Bihar में महिला एवं बाल विकास निगम के इस पद में आवेदन करने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख एक-बार ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े. ताकि इस लेख के मदद से आपको सभी जानकारी मिल सके. जैसे की इस form को ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, आवेदन शुल्क कितना है और भी बहुत कुछ.

Overview

Organization NameBihar WDC
Post NameVarious Posts
Total Vacancies27
Online Apply Start Date24 Dec 2023
Online Apply End Date15 Dec 2023
Apply ModeOnline
Age Limit18-37 Years
Salary32,000 Per Month
Selection ProcessWritten Exam, Interview
Job LocationBihar
CategorySarkari Yojana
Official Websitehttps://wcdc.bihar.gov.in

Bihar WDC Official Notification

इस पद के लिए Bihar WDC ने इसका Official Notification 24 Nov 2023 को ही अपने Official Website पर release कर दिया था. अगर आपको notification को पढना है तो आप इसके website से download कर सकते है या फिर मैंने जो निचे लिंक दिया है उसका प्रयोग करके direct download कर सकते है.

Important Dates

यहाँ पर मैंने कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ के बारे में बताया है जो की notification के माध्यम से हमको पता चला है तो ध्यान से पढ़े.

Notification Released Date24 Nov 2023
Online Apply Start Date24 Nov 2023
Online Apply End Date15 Dec 2023

Bihar WDC Vacancy Post Details

इस बार कुल 27 पदों पर _ का भर्ती होने वाला है. इस table के माध्यम से आपको श्रेणी के बारे में पता चल पायेगा, कौन सी श्रेणी के लिए कितने पद निकले है.

CategoryTotal Vacancies
UR7
SC5
ST1
EBC7
BC4
WBC1
EWS2
Total27

Education Qualification

अगर आपको जानना है की इस पद को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का Education Qualification क्या-क्या होना चाहिए. आप इसके Official Website या फिर Official Notification को पूरा पढ़ सकते है, उसमे आपको ज्यादा अच्छे तरह से पता चल जायेगा.

Age Limit

Bihar WDC पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 18 वर्ष रखा गया है और Maximum Age Limit 37 वर्ष तक रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसके Official Website पर जा कर देख सकते है.

Application Fee

Gen / OBC / EWS600 Rs. INR
SC / ST / PWD / FemaleZero
Payment MethodOnline, Net Banking

Selection Process

इस पद में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कुछ इस प्रकार के चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. सबसे पहले आपका Written Exam या Computer based Exam उसको पास करने के बाद आपका Personal Interview होगा. सब पास करने के बाद आपका इस पद के भर्ती करने के लिए जा सकते है.

Important Documents

Educational Document, Domicile Certificate, Cast Certificate, No Objection Certificate, Passport Size Photo, Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID Card, Mobile Number, Email ID इन सभी document आपके पास जरुर होना चाहिए तभी आप इस पद के लिए join कर सकते है.

Bihar WDC Vacancy 2023 Online Apply

बात करते है की उमीदवार इस पद के लिए online application कैसे भरे. निचे मैंने step-by-step बता दिया हु ध्यान से उसको follow करें.

  • सबसे पहले आप इसके official website या notification को पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको पता चले की आपको क्या क्या करना है.
  • उसके बाद निचे दिए गये “Apply Now” का बटन पर click करना है.
  • click करते ही आपके सामने आपका application form open हो जायेगा. आपको ध्यानपूर्वक से पूरा form को भरना है.
  • भरने के बाद आपको अपना महत्वपूर्ण document को scan करके upload करना है.
  • upload करने के बाद अब आपको अपना application fee को online या net banking के माध्यम से भुगतान करना है.
  • लास्ट में आपको form का Print out निकाल कर रख लेना है.

Important Links

Official Notification LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Online Apply LinkClick Here

FAQ

Bihar WDC Bharti 2023 का अंतिम तिथि कब तक है?

Bihar WDC Bharti का अंतिम तिथि 15 December 2023 तक रखा गया है.

Bihar WDC Bharti के लिए कितने पद है?

Bihar WDC Bharti कुल 27 पद निकले हुए है. जिसमे सभी श्रेणी के वर्ग शामिल है

Bihar WDC Bharti के form कितने आयु की उम्र वाले लोग भर सकते है?

Bihar WDC Bharti के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 18 वर्ष और Maximum Age Limit 37 वर्ष तक रखा गया है.

Leave a Comment