IDBI Bank ने SO के लिए निकला भर्ती जानें कैसे करे आवेदन और कितने पद है

हेल्लो दोस्तों अगर आप Banking Sector में naukari खोज रहे है तो आपके लिए खुसखबरी का दिन आ गया. IDBI मतलब की भारतीय औधोगिक विकास बैंक ने अपना नए भर्ती का official notification जारी कर दिया है जो की official website पर जाकर देख सकते है. भारतीय औधोगिक विकास बैंक ने IDBI Bank So Recruitment पद के लिए 86+ से अधिक भर्ती का notice जारी कर दिया है. जो की उम्मीदवार इस पद के लिए रूचि रखते है उनसे निवेदन है की इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक से पढ़े अन्यथा आपको form भरते समय आपसे कुछ गलती हो सकती है.

इस पद के लिए आवेदन online के माध्यम से होगा. आपको बता दू की इस पद के लिए online application 9 Nov 2023 से शुरू हो चूका है और इसका अंतिम तिथि 25 Dec 2023 तक रखा गया है. जो भी उम्मीदवार 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है और वो अपना graduation पूरा कर चुके है वो इस आवेदन को भरने में सक्षम है.

IDBI Bank SO Recruitment 2023: Overview

Organization NameIDBI Bank SO Recruitment
Post NameSpecialist Officer SO
Total Vacancies86+
Online Apply Start Date9 Dec 2023
Online Apply End Date25 Dec 2023
Apply ModeOnline
Age Limit25-45 Years
Salary50,000 ~ 1,00,000 Rs. Per Month
Selection ProcessWritten Exam, Interview
Job LocationAll Over India
CategorySarkari Yojana
Official Websitehttps://www.idbibank.in/

Official Notification

इस पद के लिए IDBI Industrial Development Bank of India ने official website पर 9 Dec 2023 को ही जारी कर दिया था. जो भी उम्मीदवार इस notice को download करना चाहते है वो निचे दिए गये लिंक का इस्तेमाल करके PDF को डाउनलोड कर सकते है.

Important Dates

IDBI ने इस पद से जुडी कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ जारी की है और वह इस प्रकार है.

Notification Date8 December 2023
Online Apply Starting Date9 December 2023
Online Apply End Date25 December 2023
Admit Released DateUpdate soon
Examination DateUpdate soon

Education Qualification

अगर आपको IDBI So Recruitment पद में आवेदन करना है तो आपके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से 55% अंको के साथ graduation का डिग्री होनी चाहिए. इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसके official website या notice को पूरा पढ़ सकते है.

IDBI Bank Age Limit

IDBI ने भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 25 Years: वर्ष से ज्यादा होना चाहिय और Maximum Age Limit 45 Years वर्ष से कम होना चाहिय, इससे अधिक वाले उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते.

Application Fee

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको application fees का pay करना होगा. General Category, OBC और EWS को 1000 रुपये का फीस का भुगतान करना है और वही SC, ST और Physical Handycapd श्रेणी के उम्मीदवार को 200 रुपये की application fees का भुगतान करना है.

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWS1000 Rs.
SC/ST/PH200 Rs
Payment ModeOnine

IDBI Bank SO Recruitment Document Required

  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Passport Size Photo
  • Email-Id
  • Resisdence Certificate
  • Mobile Number
  • Education Qualication

IDBI Bank So Recruitment 2023 Online Apply

अब हम आपको बताते है की IDBI के इस पद के लिए आप Online Apply कैसे करेंगे. सबसे पहले आप जब इसका notification जरी हो जायेगा तो आप पहले इसका notification पढ़िए इससे यह पता चलेगा की आप आवेदन के लिए eligible है या नही. उसके बाद जब आवेदन शुरू हो जाय तो निचे दिए गये “Apply Now” बटन पर क्लिक कर दीजये.

क्लिक करते ही आपके सामने आपका application form खुल जायेगा. अब आपको ध्यानपूर्वक अपना पूरा details भरना है. पूरा details भरने के बाद अब जो भी आपसे document मांगता है उसको scan करके upload कर दे. upload करने के बाद submit कर दीजये अब आपको ऑनलाइन या नेट-बैंकिंग के माध्यम से अपना आवेदन शुल्क भुगतान कर दीजये. भुगतान होने के बाद आप अपना पेमेंट प्रूफ के लिए पेमेंट receipt जरुर डाउनलोड करके save कर ले.

Important Links

Online Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

IDBI Bank SO Vacancy में आवेदन कब से शुरू हुआ है?

IDBI Bank SO vacancy के लिए 9 december 2023 से शुरू हुआ है.

IDBI Bank SO vacancy में आवेदन का अंतिम तिथि कब तक है?

IDBI Bank SO vacancy में आवेदन का अंतिम तिथि 25 December 2023 तक है.

IDBI Bank SO Recruitment में कुल कितने पद बहाली हुआ है?

IDBI Bank SO Recruitment में कुल 86 पद के लिए बहाली हुआ है.

Leave a Comment