दुनिया के 5 सबसे महंगे Earphones, जिसके कीमत जान के होश उड़ जायेंगे

Top 5 Most Expensive Earphones – जैसा की earphone हर किसी की जरुरत बन चुकी है. earphone में कई प्रकार के मॉडल बनने लगे है, जैसे की wired, neckband, earbuds and headphones etc. मार्केट में हर-तरह का earphones उपलब्ध है, जो अलग-अलग कीमत में आता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा भी है की सबसे महंगे earphones कितने कीमत पर होगी, तो आज हम इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ. Top 5 Most Expensive Earphones का लिस्ट लेकर आया हूँ जिसके कीमत जानके आपके होश उड़ जायेंगे.

Top 5 Most Expensive Earphones

आज हम Top 5 Most Expensive Earphones के लिस्ट लेकर आया हूँ, जिसमे लगभग सभी earphones विदेशी कंपनी है. जिसमे Louis Vuitton और ABYSS जैसे बड़े कंपनी भी शामिल है. आपको बता दूँ इस लिस्ट में सभी earphones के कीमत 1 लाख से ज्यादा है, चलिए देखते है कौन-कौन से कंपनी का earphones है और इसके खाशियत क्या है.

Louis Vuitton Horizon Light Up

लुई विटन ने मार्च 2023 में काफी महंगा earbuds लांच किया, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में लगभग 1,37,564 रुपये है. यह earbuds देखने में बहुत पतला और स्लिम बॉडी में है. इसमें वह सारे features मिलते है, जो बाकी earbuds में देखने को मिलता है. यह earbuds 28 घंटो का शानदार बैटरी बैकअप देता है. इस earbuds के साथ मिलने वाले charging case अपने आप में एक powerbank है. आगे बात करते है इसके features के बारे में.

Features

ANC : ANC (Active Noise Cancellation) जो इस earbuds में खास कर सबसे महत्वपूर्ण feature में शामिल किया है. इसके कारण आपको गाना सुनते समय ऑडियो की शुद्धिकरण करके सुनाता है.

कॉल पर बात करते समय बेहतरीन साउंड quality के साथ इसके दमदार माइक के बदौलत clear audio प्रदान करता है.

इस earbuds में होराइजन लाइट अप का features भी दिए गये है जिससे earbuds को एक बार में 2 डिवाइस से connect करने में सक्षम है.

Stax Sr 009

Stax एक अमेरिकी गैजेट्स निर्माता वाला कंपनी है. इस हैडफ़ोन में आपको एल्युमीनियम बॉडी देखने को मिलेगा साथ ही इसमें प्योर कॉपर का वायर भी मिलता है. इस हैडफ़ोन में इअरपैड्स प्योर लेदर के लगाये जाते है. बात करें. इसके कीमत की तो यह 2,64,000 रूपये में मिलता है. यह एक wired हैडफ़ोन है जिसके कारण high-quality का साउंड सुनने को मिलता है. अब बात करते है इस हैडफ़ोन के features के बारे में

Features

इस हैडफ़ोन में पतले प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ऑडियो सिस्टम को बेहतरीन quality प्रदान करता है.

इस हैडफ़ोन में MLED features देखने को मिलेगा, जो वायु प्रतिरोध को कम करने में काम करता है साथ ही ध्वनि को साफ़ करके सुनाता है.

कंपनी के द्वारा दावा किया जाता है की इसके स्पीकर पर सोने का परत की चढ़ाई की गई है.

Audeze LCD 14

Audeze भी एक अमेरिकी गैजेट्स निर्माता वाला कंपनी है. इस कंपनी ने 2023 में ही अपने LCD 14 हैडफ़ोन को लांच किया है. यह देखने में इअरफ़ोन की तरह लगता है, लेकिन कंपनी इसे हैडफ़ोन का दर्जा देता है. इस हैडफ़ोन में काफी पतले ड्राइवर्स दिए जाते है. इसके साथ ही इस हैडफ़ोन में काफी एक्सेसरीज देखने को मिल जाते है. जिसमे एडिशनल charge के साथ आते है. इस हैडफ़ोन की कीमत भारतीय रुपए में लगभग 2,50,000 रुपये है.

Features

यह हैडफ़ोन खासकर gaming को मुद्दे नजर रखते हुए बनाया गया है. इस हैडफ़ोन में आपको 3D साउंड सुनने को मिल सकते है और गेम खेलते समय किसी भी प्रकार का लैग देखने को नही मिलेगा.

इसके प्रत्येक इअरफ़ोन 12-12g के वजन के साथ आते है. साथ ही, इसके वायर की quality सिल्वर-प्लेटेड OCC ताम्बे को देखने को मिलेगा और वायर को धागों से सुरक्षित है.

इस हैडफ़ोन में लाइट्स भी देखने को मिलता है, जिसे सिर्फ एप्पल user को देखने को मिलेगा.

Abyss AB-1266

Abyss भी एक अमेरिकी गैजेट्स निर्माता कंपनी है. इस कंपनी के हैडफ़ोन बिल्ड क्वालिटी के वजह से जानी जाती है. यह भी उन इअरफोन्स में शामिल है जो साउंड क्वालिटी के हैडफ़ोन के रूप में जाना जाता है. इस हैडफ़ोन में पुरे बॉडी पर सेरेमिक की कोटिंग देखने को मिलता है. इस हैडफ़ोन में कहीं पर प्लास्टिक का उपयोग नही किया गया है. जिसके कारण इस हैडफ़ोन की कीमत में काफी उछाल देखने को मिलता है. बात करे इस हैडफ़ोन की कीमत की तो यह भरतीय रुपये में 3,54,000 रूपये में मिलता है.

Features

इस हैडफ़ोन के इअरपैड पर भी सेरेमिक कोटिंग देखने को मिलता है, जिससे कई घंटो तक लगातार गाना सुनने पर भी आपके कानो में कोई दर्द का महसूस नही होता है.

इस हैडफ़ोन में बारीक़ से बारीक़ साउंड प्रदान करता है जिससे गमेर्स के लिए काफी दमदार gaming performance मिल जाता है.

Hifiman Susvara

Hifiman Susvara एक चीनी कंपनी है. यह हैडफ़ोन मार्केट में उपलब्ध नही है क्यूंकि इस हैडफ़ोन को आर्डर देकर बनवाया जाता है. इस हैडफ़ोन में एक स्पेशल एम्पलीफायर देखने को मिलता है, जिसका आउटपुट 20W से 50W तक देखने को मिल जाता है. इस हैडफ़ोन का बिल्ड quality बहुत ही तगड़ी है क्यूंकि इसका पूरी बॉडी मेटलिक से बना हुआ है. बात करे इसके कीमत की तो यह भरतीय रुपये में लगभग 12,34,000 रुपये में है.

Leave a Comment